DRDO की दवा 2-DG का Full Form क्या है (2-DG Ka Full Form Kya Hai) :- 2-DG का Full Form “2-Deoxy-D-Glucose” है। भारतीय डॉक्टरों को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए डीआरडीओ ने एक दवाई बनाई है।
2-DG का Full Form क्या है

2-DG का पूरा नाम क्या है इन हिंदी, 2-DG का पूरा नाम 2-डॉक्सी-डी-ग्लूकोस है।
जिसको खाने से कोरोना मरीज बहुत ही जल्दी रिकवर हो रहे हैं और ठीक भी हो जा रहे हैं। इसको देखते हुए 17 मई 2021 को राजनाथ सिंह ने इस दवाई को लांच किया और यह दवाई बहुत ही ज्यादा कारगर है सरकार ने कुछ करो ना मरीजों पर इस दवाई को आजमाया और उन्होंने यह पाया कि यह दवाई खाने से करो ना मरीजों में बहुत जल्दी से रिकवरी हो रही है और वह ठीक भी हो रहे हैं तो भारत में यह दवाई जल्द से जल्द लांच कर दी जाए इसके चलते राजनाथ सिंह ने इस दवाई को आज लांच कर दिया।
यह भी पढ़े –