Telegram Group (100K+) Join Now

आमिर खान का जीवन परिचय, Aamir Khan Biography In Hindi

आमिर खान का जीवन परिचय:- बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता के नाम से आमिर खान को जाना जाता है। आमिर खान (Aamir Khan Biography In Hindi) अब फिल्म निर्माता और निर्देशक भी बन चुके हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम ताहिर हुसैन एक फिल्म निर्माता थे। इनकी माता का नाम जीनत हुसैन है। मुंबई में जन्मे आमिर खान अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बड़े फिल्म एक्टर बन चुके हैं।

आमिर खान का जीवन परिचय

आमिर खान का जीवन परिचय

यह भी पढ़े – टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, Tiger Shroff Biography In Hindi

Aamir Khan Biography In Hindi

मुख्य बिंदुजानकारी
नाममोहम्मद आमिर हुसैन खान
जन्म14 मार्च 1965
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शैक्षिक योग्यता12वीं पास
पिता का नामताहिर हुसैन (फिल्म निर्माता)
माता का नामज़ीनत हुसैन
भाई का नामफैसल खान
बहन का नामफरहत खान, निखत खान
बेटा का नामजुनैद खान (पहली पत्नी से), आजाद राव खान
बेटी का नामईरा खान (पहली पत्नी से)
पहली पत्नी का नामरीना दत्ता (तलाक 2002)
पहला विवाह तिथि18 अप्रैल 1986
दूसरी पत्नी का नामकिरण राव
दूसरा विवाह तिथि28 दिसंबर 2005
लम्बाई168 Cm
धर्मइस्लाम
पुरस्कारफिल्मफेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, पद्म श्री पुरस्कार, राज कपूर स्मृती विशेष गौरव पुरस्कार,
पद्म भूषण पुरस्कार, National Treasure of India उपाधि से सम्मानित

आमिर खान की शिक्षा (Aamir Khan Education)

आमिर खान काजल मुंबई में ही हुआ था और इन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई में ही हासिल की है आमिर खान ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। इसके बाद इन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपना कैरियर आगे बढ़ाया।

आमिर खान का वैवाहिक जीवन

आमिर खान ने 18 अप्रैल 1986 में रीना दत्त से विवाह किया। विवाह के पश्चात उनको रीना दत्त से जुनैद खान पुत्र की प्राप्ति हुई और एक पुत्री की भी प्राप्ति हुई जिसका नाम इरा खान रखा था। आमिर खान ने रीना दत्त को वर्ष 2002 में तलाक दे दिया था उसके बाद 28 दिसंबर 2005 में किरण राव से विवाह कर लिया था किरण राव उनकी दूसरी पत्नी है।

आमिर खान का फिल्मी करियर (Aamir Khan film career)

आमिर खान के पिता फिल्म निर्माता थे जिससे आमिर खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय करने का मौका आसानी से मिल गया आमिर खान ने अपनी पहली फिल्म यादों की बारात मैं किरदार निभाया था इस फिल्म को वर्ष 1973 में रिलीज किया गया था उस समय आमिर खान मात्र 8 वर्ष के थे। इस तरह आमिर खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर शुरू हो गया और आमिर खान की फिल्म वर्ष 1988 में कयामत से कयामत तक रिलीज की गई थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई और आमिर खान का करियर आगे बढ़ता चला गया।

आमिर खान फिल्म लिस्ट

वर्षफिल्म नाम
2022Laal Singh Chaddh
2021Koi Jaane Na
2018Thugs of Hindostan
2017Secret Superstar
2016Dangal
2015Dil Dhadakne Do
2014PK
2013Bombay Talkies, Rubaru Roshni, Dhoom 3
2012Talaash : The Answer Lies Within
2011Big in Bollywood, Delhi Belly
2010Peepli Live, Dhobi Ghat
2009Luck by Chance, 3 Idiots
2008Jaane Tu… Ya Jaane Na, Ghajini
2007Taare Zameen Par
2006Rang De Basanti, Fanaa
2005Mangal Pandey: The Rising
2004Madness in the Desert
2001Lagaan, Dil Chahta Hai
2000Mela
1999Sarfarosh, Earth, Mann
1998Ghulam
1997Ishq
1996Raja Hindustani
1995Baazi, Aatank Hi Aatank, Rangeela, Akele Hum Akele Tum
1994Andaz Apna Apna
1993Pehla Nasha, Parampara, Damini, Hum Hain Rahi Pyar Ke
1992Isi Ka Naam Zindagi, Daulat Ki Jung, Jo Jeeta Wohi Sikandar
1991Afsana Pyaar Ka, Dil Hai Ke Manta Nahin
1990Awwal Number, Tum Mere Ho, Dil, Deewana Mujh Sa Nahin, Jawani Zindabad
1989Raakh, Love Love Love
1988Qayamat Se Qayamat Tak
1984Manzil Manzil
1983Paranoia
1974Madhosh
1973Yaadon Ki Baaraat

आमिर खान को मिले पुरस्कार

वर्षपुरस्कार/सम्मान
1989सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
1997सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
2002सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की श्रेणी के लिए नामांकित
2003पद्म श्री पुरस्कार
2007सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार
2008सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार
2009राज कपूर स्मृती विशेष गौरव पुरस्कार
2010पद्म भूषण पुरस्कार
2017National Treasure of India उपाधि से सम्मानित
2017सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार

Aamir Khan Instagram ID

Aamir Khan Twitter ID

FAQ’s

Q1 : आमिर खान की हाइट कितनी है?

Ans : आमिर खान की हाइट 168Cm है।

Q2 : आमिर खान की पहली पत्नी का नाम क्या है?

Ans : आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है।

यह भी पढ़े – विश्वनाथन आनंद का जीवन परिचय? विश्वनाथन आनंद की आत्मकथा?

Updated: May 4, 2023 — 8:02 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now