आश्रम 3 कब रिलीज होगी। इस दिन आएगा आश्रम का चैप्टर 3
आश्रम 3 कब रिलीज होगी (Aashram Season 3 Release Date): आश्रम वेब सीरीज दर्शकों का दिल जीत लिया आश्रम सीजन 3 कब आएगा (Aashram season 3 kab shuru hoga), आश्रम वेब सीरीज का थर्ड पार्ट कब तक आएगा इसकी डेट अभी तक नहीं आई है परंतु आश्रम सीजन 3 को वर्ष 2022 में जून या फिर जुलाई मैं देखने को मिल सकती हैं। आश्रम वेब सीरीज के दोनों सीरीज MX Player पर रिलीज किया गया था।
आश्रम 3 कब रिलीज होगी (Aashram Season 3 Release Date)

Table of Contents
Aashram Season 3 Release Date
इसका तीसरा सीजन भी MX Player पर आयोजित किया जाएगा। आश्रम वेब सीरीज का फर्स्ट पार्ट देखकर दर्शकों ने इस वेब सीरीज को बहुत सराहा और जब इसका सेकंड पार्ट आया तब इसके सेकंड पार्ट को फर्स्ट पार्ट से भी ज्यादा रेटिंग मिली इस वेब सीरीज को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने एक अहम रोल निभाया जिसको दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया।
यह भी पढ़े – खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 कब शुरू होगा, खतरों के खिलाड़ी 12 कंटेस्टेंट लिस्ट
Ashram 3 Cast
प्रकाश झा | डायरेक्टर |
बॉबी देओल | एक्टर |
चन्दन रॉय सान्याल | एक्टर |
अदिति पोहनकर | एक्टर |
दर्शन कुमार | एक्टर |
अध्ययन सुमन | एक्टर |
अनुप्रिया गोयनका | एक्ट्रेस |
त्रिधा चौधुरी | एक्ट्रेस |
आश्रम चैप्टर 3 की शूटिंग कब शुरू होगी
आश्रम सीजन 3 के लिए शूटिंग सितंबर माह में शुरू की जाएगी। कोरोनावायरस दूसरी लहर की वजह से इस वेब सीरीज की शूटिंग टाल दी गई थी यह शूटिंग 6 अप्रैल से शुरू की जानी थी परंतु इसको 4 अप्रैल के दिन कैंसिल करना पड़ा। प्रकाश झा ने यह बताते हुए बताया कि आश्रम सीजन 3 की शूटिंग सितंबर 2021 माह मैं शुरू कर दी गई है और यह दर्शकों को जून या जुलाई 2022 तक देखने को मिल सकती है।
Thrilled to share that #Aashram has won ‘The ITA Landmark Show’ award at the 20th Indian Television Academy Awards.
— MX Player (@MXPlayer) February 16, 2021
Thank you for the love. Japnaam 🙏#ITAAwards pic.twitter.com/q4EGo3c84b
यह भी पढ़े – फैमिली मैन 3 कब रिलीज होगी? The Family Man 3 Release Date
कब रिलीज होगी आश्रम सीजन 3
सितंबर 2021 मैं आश्रम सीजन 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दर्शकों को यह वेब सीरीज बहुत ही जल्द देखने को मिल सकती है ऐसा बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस साल जून या जुलाई 2022 में इस वेब सीरीज को मैक्स प्लेयर पर रिलीज कर दिया जाएगा दर्शकों को इस वेब सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इसकी दोनों वेब सीरीज ओं ने बड़ा धमाल मचाया था।
बॉबी देओल
बॉबी देओल ने इस वेब सीरीज में एक अहम किरदार निभाया है इस वेब सीरीज में बॉबी देओल ने अपने किरदार से इस वेब सीरीज को एक अलग ही ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया दर्शकों को इस वेब सीरीज का बहुत ही प्यार मिला दर्शकों ने इस वेब सीरीज को बहुत ही ज्यादा पसंद किया और बॉबी देओल के किरदार को भी सराहा। बॉबी देओल ने इस वेब सीरीज में बाबा निराला का किरदार निभाते हुए अपनी लाजवाब एक्टिंग को दर्शाया।
यह भी पढ़े – भोला मूवी कब रिलीज होगी? भोला फिल्म में अजय देवगन और तब्बू साथ नजर आएंगे