Telegram Group (100K+) Join Now

Adipurush Release Date 2023: प्रभाष की नई मूवी आदिपुरुष कब रिलीज होगी

Adipurush Release Date 2023: साउथ इंडियन फिल्म और बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद प्रभाष की नई मूवी आदिपुरुष कब रिलीज होगी दर्शक इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह फिल्म यह फिल्म पहले 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली थी परंतु किन्ही कारणों से इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। आदिपुरुष फिल्म को 16 जून 2023 में रिलीज किया जाएगा। एक्टर प्रभाष ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है।

आदिपुरुष कब रिलीज होगी

आदिपुरुष कब रिलीज होगी
Adipurush Release Date 2023

Adipurush Movie Cast

Film Nameआदिपुरुष
Release Date16 जून 2023
Castप्रभास, सैफ अली खान, सनी सिंह निज्जर, कृति सेनन, देवदत्त नागे, वत्सल सेठ
Directed byओम राउत
Produced byभूषण कुमार
Budget₹300−500 crore

यह भी पढ़े – गदर 2 कब रिलीज होगी, सनी देओल की अगली फिल्म गदर 2 कब रिलीज होगी

आदिपुरुष फिल्म की कहानी क्या है

फिल्म निर्माता भूषण कुमार और फिल्म के निर्देशक ओम राऊत के द्वारा बनाई गई फिल्म आदिपुरुष फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है वैसे तो रामायण के ऊपर कई फिल्में और नाटक बन चुके हैं परंतु हर फिल्म में किरदारों के द्वारा की गई एक्टिंग से उस फिल्म में चार चांद लग जाते हैं और इस फिल्म में आपको प्रभास राम का रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान रावण का रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं।

इस फिल्म में असत्य पर सत्य की जीत दिखाया गया है और प्रभास कैसे सैफ अली खान जो कि रावण का रोल निभाते हैं उसका अंत कैसे करते हैं इस फिल्म में बड़ी बखूबी से दिखाया गया है। इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है और टीजर रिलीज होते ही दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म सुपरहिट होने वाली है।

आदिपुरुष पहले कब रिलीज होने वाली थी

साउथ इंडियन फिल्म के बड़े अभिनेता प्रभास जो कि अब बॉलीवुड में भी काफी बड़ी बड़ी फिल्में कर चुके हैं और दर्शकों को इनकी फिल्म काफी पसंद आती है। प्रभास अब अपनी नई फिल्म आदिपुरुष लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं पहले यह फिल्म 11 अगस्त 2022 में रिलीज होनी थी परंतु टाल दिया गया और उसकी जगह नई डेट की घोषणा कर दी गई।

प्रभास

आदिपुरुष फिल्म में साउथ इंडियन फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रभास इस फिल्म में भी अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं दर्शकों को इनकी फिल्म में किए गए स्टंट और एक्टिंग बहुत ज्यादा पसंद आती है प्रभास इस फिल्म में राम का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में राम बने प्रभास कैसे रावण का अंत करते हैं यह देखने के लिए दर्शक काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

सैफ अली खान

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को इस फिल्म में एक अहम रोल दिया गया है। आदिपुरुष फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल निभाते दिखाई देंगे। सैफ अली खान ने भी अपनी एक्टिंग और अदाकारी से दर्शकों का दिल कई फिल्मों में जीता है और दर्शक उनकी फिल्म देखना काफी पसंद करते हैं। सैफ अली खान रावण का रोल पहली बार निभाते दिखाई देंगे और इस किरदार को वह किस तरीके से इस फिल्म में निभाते हैं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा।

Adipurush (Official Teaser) Hindi

यह भी पढ़े – Pushpa 2 Release Date, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 कब रिलीज होगी

Updated: June 16, 2023 — 6:11 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *