Telegram Group (100K+) Join Now

IPL 2023 अहमदाबाद टीम में कौन कौन खिलाड़ी है, यहाँ देखें अहमदाबाद टीम खिलाड़ियों के नाम

अहमदाबाद टीम में कौन कौन खिलाड़ी है:- IPL 2023 के लिए अहमदाबाद की टीम अपने खिलाड़ियों के चयन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2023) में अहमदाबाद खिलाड़ियों का चयन 23 और 24 दिसंबर 2023 में हो चूका है। पिछले आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद टीम (Ahmedabad Team Mein Kaun Kaun Khiladi Hai) की कमान सम्भाली थी और आईपीएल का खिताब अपनी टीम के नाम किया था। इस बार भी हार्दिक पंड्या अहमदाबाद टीम की कमान संभालेंगे। IPL 2023 में हार्दिक पंड्या प्राइस क्या है। अहमदाबाद IPL टीम 2023 Players List. गुजरात की टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं की पूरी जानकारी यहाँ आपको दी गई है।

अहमदाबाद टीम में कौन कौन खिलाड़ी है

अहमदाबाद टीम में कौन कौन खिलाड़ी है
Ahmedabad Team Mein Kaun Kaun Khiladi Hai

अहमदाबाद टीम प्लेयर लिस्ट

IPL 2023 में हुए पहले ऑप्शन में अहमदाबाद में अपने तीन श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर लिया है भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद की टीम ने 15 करोड़ों रुपए मैं खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। अहमदाबाद की टीम ने गेंदबाजी में राशिद खान को लेकर अपनी टीम को सुदृढ़ किया इन्हें 15 करोड़ रुपए में खरीदा गया और वही शुभमन गिल भारतीय टीम के अच्छे बल्लेबाज को 7 करोड़ रुपए में खरीद कर टीम में शामिल किया गया।

S.Noखिलाड़ी नामरूपए
1.हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) (कप्तान)15 करोड़
2.राशिद खान (Rashid Khan)15 करोड़
3.राहुल तेवतिया9 करोड़
4.शुभमन गिल (Shubman Gill)7 करोड़
5.मोहम्मद शमी6.25 करोड़
6.शिवम मावी6 करोड़
7.जोशुआ लिटिल4.40 करोड़
8.यश दयाल3.20 करोड़
9.साई किशोर3 करोड़
10.डेविड मिलर3 करोड़
11.अभिनव सदारंगानी2.6 करोड़
12.मैथ्यू वेड2.40 करोड़
13.अलजारी जोसेफ2.40 करोड़
14.केन विलियम्सन2 करोड़
15.ऋद्धिमान साहा1.90 करोड़
16.जयंत यादव1.70 करोड़
17.विजय शंकर1.40 करोड़
18.श्रीकर भरत1.20 करोड़
19.ओडियन स्मिथ50 लाख
20.मोहित शर्मा50 लाख
21.नूर अहमद30 लाख
22.दर्शन नालकांडे20 लाख
23.प्रदीप सांगवान20 लाख
24.साईं सुदर्शन20 लाख
25.उर्विल पटेल20 लाख

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

आईपीएल में हार्दिक पांड्या पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे परंतु इस वर्ष मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया था अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करके बल्लेबाजी को मजबूत किया। हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है वह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी अच्छे करते हैं वह मध्यम क्रम के तेज गेंदबाज है।

यह भी पढ़े – 2023 आईपीएल कब से शुरू होगा? आईपीएल 2023 मैच लिस्ट

राशिद खान (Rashid Khan)

राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ पिछले आईपीएल में नजर आए थे परंतु इस बार अहमदाबाद की टीम में खेलते हुए नजर आएंगे राशिद खान को अहमदाबाद टीम ने 15 करोड़ों में खरीदा राशिद खान दुनिया के नंबर एक स्पिनर गेंदबाज है।

शुभमन गिल (Shubman Gill)

शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से पिछले आईपीएल में खेलते नजर आए थे परंतु इस आईपीएल में अहमदाबाद की टीम में खेलते नजर आएंगे शुभम गिल को अहमदाबाद की टीम ने 7 करोड रुपए में खरीदा शुभम गिल एक अच्छे युवा ओपनर बल्लेबाज हैं जो तेज गति से रन बनाने के लिए मशहूर है

रिजर्व खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया क्या है

बीसीसीआई ने आईपीएल में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को ऑक्शन के माध्यम से तीनों को खिलाड़ी चुनने की स्वतंत्रता दी है इसमें हुए पहले ऑप्शन में सभी टीमों अपने-अपने रिजर्व खिलाड़ियों का चयन करती है और इस प्रक्रिया में उन खिलाड़ियों की बोली लगाई जाती है सभी टीम अपने तीन अच्छे खिलाड़ियों का चयन काफी अच्छी बोली लगाकर करते हैं।

Official Websiteiplt20

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now