आर्मी कैंटीन सामान के कोटे पर कटौती के आये नये नियम? क्या है कोटे के नये नियम?

आर्मी कैंटीन सामान के कोटे पर कटौती के आये नये नियम, CSD के नये नियम क्या है। आर्मी के जवानों, जेसीओ और अफसरों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों के परिवार के जीवनयापन के लिए CSD (सीएसडी) में मिलने वाले सामान में 70% तक की भारी कटौती कर दी गई है।

आर्मी कैंटीन सामान के कोटे पर कटौती के आये नये नियम

आर्मी-कैंटीन-सामान-के-कोटे-पर-कटौती-के-आये-नये-नियम

उनको नहाने के साबुन से लेकर खाने के तेल तक में भारी कमी की जाएगी। यह नए नियम आर्मी की कैंटीन में 1 अगस्त 2021 से लागू कर दिए गए हैं।

इसके अलावा आर्मी के जवानों को शराब का कोटा दिया जाता था उसमे भी 1 अगस्त से कटौती की जाएगी। यूनिट रन कैंटीन को भी अब अपने जवानों की संख्या के अनुसार ही सामान मिलेगा मतलब यह कैंटीन केवल अपनी यूनिट के जवान को ही सामान दे सकेंगी अभी सभी जवान किसी भी यूनिट रन कैंटीन में सामान ले सकते थे।

कैंटीन ने अपने कुछ सामानों की लिस्ट जारी कर कर यह बताया है कि किन आइटम में कटौती की गई है इन आइटम ओं की लिस्ट आपको नीचे दी गई है।

आर्मी कैंटीन सामान लिस्ट प्रतिमाह

सामान का नामपहले कोटा 1 अगस्त से नया कोटा
नहाने का साबुन186
कपड़े धोने का साबुन186
सर्फ 1 किलो42
डिशवॉश साबुन62
कोल्ड ड्रिंक63
खाने का तेल105
सरसों का तेल52
देसी घी31
च्यवनप्राश31
रियल जूस63
चावल104
चाय 250 ग्राम41
चाय 500 ग्राम32
कॉफी 50 ग्राम41
कॉफी 200 ग्राम31
हेयर ऑयल62
शैंपू52
टूथपेस्ट62
बिस्कुट3610
नमकीन मिक्सचर83
बॉर्नविटा 500 ग्राम31
बॉर्नविटा किलो21
लैक्टोजेन दूध 500 ग्राम41
लेक्टोजन 1 व 221
सेरेलैक 500 ग्राम42
जैम 500 ग्राम41
टोमेटो सॉस 500 ग्राम41
टोमेटो सॉस 1 किलो21
मैगी 100 ग्राम126
मैगी 380 ग्राम84

शराब के कोटे की नई लिस्ट प्रतिमाह

रैंक का नाम पहले कोटा 1 अगस्त से नया कोटा
सर्विंग व सेवानिवृत्त105
सेवारत जेसीओ74
सेवानिवृत्त जेसीओ63
सेवारत जवान52
सेवानिवृत्त जवान42

पिछले कुछ दिनों पहले रक्षा मंत्रालय में दीदी जी कैंटीन सर्विस की ओर से सभी कमान और सैन्य स्टेशनों को आदेश जारी कर दिया है इस आदेश का पालन करने के लिए मध्य कमान मुख्यालय और मध्य यूपी सब एरिया प्रशासन ने अपने अधिकार आने वाले सैन्य स्टेशनों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

केंद्र सरकार सी एचडी कोटे को 70% तक कम कर देगी सेना के जवानों जूनियर कमीशंड अधिकारियों और अवसरों को अपनी रंग के आधार पर ही सामान मिल सकेगा।

यह भी पढ़े – CSD का Full Form क्या है?