बालों को चमकदार बनाने के लिए घरेलू उपाय, बालों को घना बनाने, पतले बालों को घना बनाने, बालों को लंबा और घना बनाने का तरीका, बालों को सिल्की कैसे बनाये, बालों को सिल्की और चमकदार कैसे बनाएं, बालों को मुलायम कैसे करें, बालों को घना कैसे बनाये, बालों को मुलायम बनाने के घरेलू नुस्खे, बालों को सुंदर कैसे बनाएं :-
बालों को चमकदार बनाने के लिए घरेलू उपाय

बालों के झड़ने और उनके रूखे पन से आजकल सभी लोग परेशान हैं आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बालों को घना सिल्की और सॉफ्ट बना सकते हैं।
यह भी पढ़े – बालों का झड़ना कैसे बंद करें घरेलू उपाय? बालों को झड़ने से रोकने के उपाय?
हेयर फूड के फायदे आपको बताते हैं। यह बालों को चमकदार बनाता है। रेशमी रंगीन और स्वच्छ भी बनाता है। यह स्कल्प की तकलीफ और लोगों को भी दूर करता है। यह हेयर के लिए कंडीशनिंग का भी काम करता है। इससे बालों में रूसी नहीं होती है। बालों का गिरना भी कम होता है और यह स्कल्प मे डीप क्लींजिंग का काम करता है। आप घर में हेयर फूड कैसे बना सकते हैं। और इसकी आवश्यक सामग्री ।
- आंवला
- रीठा
- चंदन
- ब्राह्मी
- भृंगराज
- मेथी
- नीम की पत्ती
- गुलाब की पंखुड़ी
- संतरे के छिलके
- गुड़हल का फूल
- लौकी का रस
- दही
आपको इन सब को पीसकर के पाउडर बनाने ले और फिर लौकी के रस और दही में पाउडर को मिला ले। दो-तीन घंटे भीगने दें इस पेस्ट को बालों की पतली पतली लेयर मैं लगाने के बाद 45 मिनट के बाद धुले जब बाल सूख जाए तो ऑयल मसाज जरूर करें आई मसाज के बाद बालों को फिर से धुले इससे आपके बाल चमकदार और रेशमी हो जाएंगे इससे बालों का गिरना भी बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़े –