बालों को जल्दी लंबा और घना बनाने के लिए घर पर ही तैयार करें हर्बल तेल, घने और लंबे बाल काफी खूबसूरत लगते हैं और अगर इनमें नेचुरल साइंस और कलर आ जाए तो बालों की खूबसूरत और बढ़ जाती है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी के साथ असंतुलित आहार और बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण हमारे बाल काफी रूखे और बेजान बनते जा रहे हैं इसके साथ ही बालों (Balo Ko Jaldi Lamba or Ghana Karne Ke Gharelu Tarike) का झड़ना भी काफी हद तक बढ़ जाता है। यह समस्या हर व्यक्ति को सताती है। कई तरह के महंगे शैंपू कंडीशनर एवं तेल का इस्तेमाल करने के बाद भी बालों में पहले जैसी लंबाई और चमक नहीं रही।
बालों को जल्दी लंबा और घना बनाने के लिए घर पर ही तैयार करें हर्बल तेल

यदि आप अपने बालों को फिर से पहले जैसा गाना और रेशमी बनाना चाहते हैं तो इस पेज पर बताए गए तरीके से यदि आप घर पर ही हर पल तेल तैयार करते हैं और उसका इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों का झड़ना धीरे-धीरे कम हो जाएगा इसके साथ ही नए बाल उगना भी शुरू हो जाएंगे बालों में नेचुरल कलर आएगी और यह चमकदार भी बनेंगे।
यह भी पढ़े – बालों को चमकदार बनाने के लिए घरेलू उपाय? बालों को लंबा और घना कैसे बनाये?
कैसे तैयार करें हर्बल तेल
हर्बल तेल को घर पर ही आप बहुत कम कीमत पर आसानी से तैयार कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी-
- नारियल का तेल
- भृंगराज का पता
- आंवला
- एलोवेरा
- गुड़हल का फूल
- गुड़हल की पत्तियां
- तुलसी की पत्तियां
- मेथी के दाने
- मेहंदी के पत्ते
- कड़ी पत्ता
- विटामिन ई कैप्सूल
यह भी पढ़े – बाल क्यों झड़ते हैं? बालों के झड़ने का क्या कारण है जाने इसके बारे में?
हर्बल तेल बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले ऊपर दी गई सभी चीजों को इकट्ठा कर ले।
- यदि आप एक बार में ही तेल तैयार करके रखना चाहते हैं तो 1 किलो नारियल के तेल में आधा मुट्ठी भृंगराज का पत्ता, गुड़हल का फूल, गुड़हल की पत्तियां, तुलसी की पत्तियां, मेहंदी के पत्ते, कड़ी पत्ता, एक चम्मच मेथी का दाना, एलोवेरा की दो पत्तियां को काटकर अच्छे से पका लें।
- मिलाई गई सारी चीजें जब काली पड़ने लगे तो पकाए हुए तेल को ठंडा होने के लिए रख दे।
- ठंडा होने पर इस तेल को छानकर किसी साफ बोतल में भर लें।
- हफ्ते में दो बार किस तेल का उपयोग करें।
- लगातार 2 महीने तक यदि आप इस तेल का उपयोग करेंगे तो धीरे-धीरे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे इसके साथ ही नए बाल उगने भी लगेंगे।
यह भी पढ़े – दांतो को चमकाने का तरीका? पीले दांतों को सफेद बनाने के लिए अपनाएं ये तरीके?
हर्बल तेल को बालों में लगाने की सही विधि
- किसी भी मौसम में चाहे वह गर्मी का मौसम हो बरसात का हो यह ठंड का मौसम आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप अपने बालों में तेल लगाएं तो उसे किसी बर्तन में लगाने जितना ही तेल निकालकर गुनगुना गर्म कर ले और उसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल काट कर मिला लें।
- इसके बाद अपनी उंगलियों की सहायता से तेल को बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें।
- इसके बाद बचे हुए तेल को पूरे बालों मैं लगा ले।
- अगले दिन बालों को शैंपू से धो लें।
- इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार अवश्य करें।
नोट:-
- यदि आप हर्बल ऑयल दया करते समय एक प्याज को काटकर भी डाल सकते हैं। प्याज में दुर्गंध होने के कारण कई लोग इसे लगाना पसंद नहीं करते। लेकिन प्याज भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि प्याज का रस या प्याज के तेल को बालों की जड़ों में लगाने से नए बाल तेजी से उगना शुरू हो जाते हैं।
- कई लोगों को भृंगराज सूट नहीं करता इसलिए यदि आपको भृंगराज का पत्ता ना मिले या फिर इस्तेमाल ना करना हो तो आप इसके अलावा बाकी सारी चीजों को मिलाकर हर्बल ऑयल तैयार कर सकते हैं।
बालों को हेल्दी रखने के कुछ टिप्स
- बालों को रोजाना शैंपू ना करें।
- कभी भी शैंपू करते समय बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
- गीले बालों में कभी भी कंघी ना करें।
- बालों को सुखाने के लिए तौलिए से रगड़ कर उन्हें ना सुखाए
- सोते समय बालों को हल्का सा गूथ लें, खुले बाल रख कर सोने में अथवा बिल्कुल कसकर बालों को बांधकर सोने से यह अधिक टूटते हैं।
- बालों को नेचुरल कंडीशन करने के लिए शैंपू के बाद चाय पत्ती के ठंडे पानी से बालों को धो ले।
- हर 2 महीने पर बालों की ट्रीमिंग अवश्य करें।
यह भी पढ़े – स्पॉन्डिलाइटिस क्या होता है? स्पॉन्डिलाइटिस के लक्षण क्या है?
अस्वीकरण – यहां पर दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है। यहां पर दी गई जानकारी से चिकित्सा कि राय बिल्कुल नहीं दी जाती। यदि आपको कोई भी बीमारी या समस्या है तो आपको डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। Candefine.com के द्वारा दी गई जानकारी किसी भी जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।