Telegram Group (100K+) Join Now

भोला मूवी कब रिलीज होगी, अजय देवगन की नई फिल्म भोला आ रही धमाल मचाने

Bholaa Movie Release Date: अजय देवगन अपनी नई फिल्म भोला के साथ बड़े पर्दे पर जल्द ही नजर आने वाले हैं भोला मूवी कब रिलीज होगी की डेट सामने आ चुकी है। अजय देवगन इस फिल्म को 30 मार्च 2023 में सभी सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। इस फिल्म में अजय देवगन एक नए लुक में दिखाई देंगे।

आने वाली अजय देवगन की नई फिल्म भोला भोला मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही 3 दिन में 35M व्यू आ चुके हैं। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ही पसंद आ रहा है। अजय देवगन के फैंस इन की फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि यह अपनी अदाकारी से फिल्म में नई जान डाल देते हैं।

भोला मूवी कब रिलीज होगी

भोला मूवी कब रिलीज होगी
Bholaa Movie Release Date

भोला फिल्म के डायरेक्टर भी अजय देवगन ही है इस फिल्म में काफी बड़े करतार नजर आ रहे हैं अजय देवगन के साथ तब्बू और संजय मिश्रा जैसे बड़े किरदार इस फिल्म में नजर आएंगे। दर्शक इस फिल्म को रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Bholaa Movie Cast

मुख्य बिंदुजानकारी
Release Date30 March 2023 (India)
Duration2h 15min
CastAjay Devgn, Tabu, Sanjay Mishra, Deepak Dobriyal, Raai Laxmi, Kiran Kumar, Makrand Deshpande, Jahangir Khan, Vineet Kumar, Ketan Karande, Arpit Ranka, Amit Pandey, Lokesh Mittal, Dhaniram Prajapati, Hirva Trivedi
DirectorAjay Devgn
ProducerAjay Devgn, S.R. Prabhu, Shibashish Sarkar
EditorDharmendra Sharma
MusicRavi Basrur
WriterShreedhar Dubey, Sandeep Kewlani, Aamil Keeyan Khan
DistributedPVR Pictures, Panorama Studios

अजय देवगन

इस फिल्म में अजय देवगन एक नए अवतार में दिखाई देंगे। अजय देवगन भोला फिल्म में भोला का किरदार निभाएंगे। इससे पहले अजय देवगन ने दृश्यम 2 फिल्म मैं अपने अभिनय से जान डाल दी थी और यह फिल्म सुपर हिट हुई थी। दर्शकों को अजय देवगन की एक्टिंग और उनके द्वारा निभाया गया किरदार काफी पसंद आता है जिसकी वजह से फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होती है।

तब्बू

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है और दोनों के द्वारा किया गया अभिनय भी दर्शकों को काफी अच्छा लगता है। दृश्यम टू में तब्बू ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया अब इस भोला फिल्म में भी तब्बू एक अहम किरदार निभाने जा रही हैं जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे।

Bhola Official Trailer

यह भी पढ़े –

Updated: March 24, 2023 — 10:45 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *