बाइक चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को पत्र लिखें, थाना अध्यक्ष को मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना देते हुए पत्र लिखें, बाइक चोरी होने पर पत्र, अपनी मोटरसाइकिल की चोरी हो जाने पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए थाना अध्यक्ष को पत्र।
बाइक चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को पत्र लिखें

सेवा में,
थाना अध्यक्ष महोदय,
थाना सदर बाजार,
झाँसी
महोदय,
निवेदन है कि रोज की तरह मैं अपनी मोटरसाइकिल अपने घर की गली में लगाता था। मेरे घर में बाइक खड़ी करने की जगह ना होने के कारण घर के सामने गली में ही बाइक को खड़ा करते हैं और गली में रहने वाले सभी लोग अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं। मैं एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं रोज की तरह ऑफिस से आने के बाद रात में मैंने अपनी बाइक गली में ही घर के सामने खड़ी कर दी। और जब मैं सुबह अपनी बाइक को साफ करने के लिए निकला तो बाइक वहां पर नहीं थी मेरी मोटरसाइकिल किसी ने चोरी कर ली। आसपास इधर-उधर और कई लोगों से पूछताछ भी की पर मेरी बाइक का कुछ पता नहीं चला। मैं एक मध्यम वर्ग परिवार का हूं और मेरे लिए दूसरी बाइक खरीदना बहुत ही मुश्किल है।
मोटर साइकिल का विवरण
बाइक नंबर – …….. , रंग -…………. , कंपनी-………. , मॉडल नंबर – ………..
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी बाइक का पता लगाने में सहयोग करें और इसकी प्राथमिक जांच भी कराएं। मैं आपके इस सहयोग के लिए सदा आभारी रहूंगा धन्यवाद।
कमलेश कुमार
मोबाइल – 9400000001
S384 सदर बाजार,
झाँसी
यह भी पढ़े –
- अपने मोहल्ले की गंदगी दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र?
- मुहल्ले में सार्वजनिक नल लगवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र?
- जन्मदिन का उपहार भेजने के लिए चाचा जी को आभार पत्र
- फुटबॉल मैच खेलने का निमंत्रण टीम के कप्तान को पत्र
- पिताजी से रुपए मंगवाने के लिए पत्र लिखें? रूपए मंगवाने हेतु पिताजी को पत्र?