बीएसई और एनएसई में क्या अंतर है, बीएसई और एनएसई में क्या फर्क है (BSE or NSE Me Kya Fark Hai), भारत में 2 शेयर बाजार हैं- बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज। दोनों ही शेयर और बांड्स सिक्योरिटी से जुड़े हुए हैं। लेकिन इनमें कुछ अंतर भी है।
बीएसई और एनएसई में क्या अंतर है

बीएसई (BSE)
बीएसई को नेटिव शेयर और स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन के नाम से भी जाना जाता था इसकी स्थापना 1875 में हुई थी। बाद में 1956 सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट के तहत भारत भारत सरकार ने साल 1957 में इसे भारत प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज के रूप में मान्यता दी।
यह भारत का प्रथम इक्विटी इंडेक्स है जो टॉप 30 एक्सचेंज ट्रेडिंग कंपनियों को पहचान देता है साल 1995 से बीएसई ने ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर दी उस समय इसकी क्षमता 1 दिन में लगभग 8 मिलियन ट्रांजैक्शन थी।
बीएसई-एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज
एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज बीएसई है और इसका कार्य मार्केट डाटा सर्विस, सी डी एस एल यानी (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड) डिपॉजिटरी सर्विस, रिस्क मैनेजमेंट जैसी अन्य सेवाएं प्रदान कराना है। दुनिया के स्टॉक एक्सचेंज में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का स्थान बारवा है साल 2017 जुलाई से इसका पूंजीकरण 2 ट्रिलियन डॉलर से ज़्यादा हो गया था।
एनएसई (NSE)
भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज एनएसई है और यह मुंबई में स्थित है इसकी शुरुआत साल 1992 से हुई और तभी से पेपर सिस्टम खत्म होकर इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज सिस्टम की शुरुआत हुई। एनएसई ने निफ्टी की शुरूआत 1996 से की। यह टॉप फिफ्टी स्टॉक इंडेक्स देता था। जिसके बाद इसने तेजी से भारतीय पूंजी बाजार को मजबूत बनाया।
बीएसई और एनएसई में अंतर
- बीएसई– पुराना शेयर बाजार है और एनएसई नया शेयर बाजार है। लेकिन दोनों ही भारत के बड़े शेर बाजार हैं ।
- टॉप स्टॉक एक्सचेंज के अंतर्गत बीएसई– का स्थान दसवां है और एनएसई का स्थान 11 है।
- एनएसई ने इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज सिस्टम पहली बार 1992 में शुरू किया था जबकि बीएसई ने 1995 में शुरू किया था।
- बीएसई का सेंसेक्स प्लीज स्टॉक एक्सचेंज है जबकि एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 50 टॉक दिखता है।
- एनएसई को 1993 में स्टॉक एक्सचेंज के रूप में पहचान मिली जबकि बीएसई को 1957 में स्टॉक एक्सचेंज की पहचान मिली।
- बीएसई भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है और एनएससी भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।
- बीएसई की स्थापना 1875 में हुई थी और एनएसई की स्थापना 1992 में हुई थी।
- बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स है और एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी है।
- बीएसई का ग्लोबल रैंक 10 वा और एनएसई का 11 है।
यह भी पढ़े –