CBSE Board 1 Term Exam 2021: सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे कक्षा 10वीं (CBSE Board 10th Exam 2021) और 12वीं (CBSE Board 12th Exam 2021) के छात्रों के सीबीएसई बोर्ड फर्स्ट टर्म परीक्षा 2021 का टाइम टेबल बहुत जल्द ही सीबीएसई बोर्ड जारी कर देगा।
CBSE Board 1 Term Exam 2021

हालांकि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 11 अक्टूबर, सोमवार को डेटशीट जारी होने की संभावना है। सीबीएसई बोर्ड ने 15 नवंबर से बोर्ड की परीक्षा कराय जाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
सीबीएसई बोर्ड क्लास 10th और 12th एग्जाम 2021
सीबीएसई बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन कर जारी यह सूचना दी है कि नवंबर के महीने में 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई जाएंगी। हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने अभी डेटशीट जारी नहीं की है।सीबीएसई बोर्ड के द्वारा एग्जाम की डेट शीट 11 अक्टूबर दिन सोमवार को जारी की जा सकती है। छात्र इस डेट शीट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 2 टर्म के नियम
कोरोना काल की वजह से सीबीएसई बोर्ड पिछले 2 वर्षों में बोर्ड की परीक्षा स्थगित करते आ रहे हैं। परंतु बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 2 टर्म में ली जाएंगी। इसका निर्णय सीबीएसई बोर्ड ने लिया है। फर्स्ट टाइम में परीक्षा का समय 90 मिनट का होगा और इस परीक्षा में MCQ टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे और इस परीक्षा में प्रश्न की संख्या 40 होगी। दूसरे टर्म की परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा।
सीबीएसई बोर्ड फर्स्ट टाइम एग्जाम डेटशीट 2021
हालांकि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से अभी तक एग्जाम की डेट शीट नहीं आई है। सीबीएसई बोर्ड बहुत जल्द ही 12वीं और 10वीं कक्षा की डेट शीट जारी करेगा। सीबीएसई बोर्ड अपनी डेटशीट की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के द्वारा जारी करेगा।
सीबीएसई बोर्ड फर्स्ट टर्म एग्जाम पैटर्न
सीबीएसई बोर्ड ने फर्स्ट टर्म एग्जाम का पैटर्न निर्धारित किया है इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को परीक्षा का समय 90 मिनट दिया जाएगा और इस 90 मिनट में छात्रों से 40 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे। स्कूल की तरफ से 10 अंक क्लास एसेसमेंट नंबर के रूप में बोर्ड को भेजे जाएंगे। इस तरह यह परीक्षा टोटल 50 अंकों की होगी और शेष दूसरे चरण की परीक्षा 50 अंकों की होगी।
सीबीएसई बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है यदि दूसरे टर्म एग्जाम की परीक्षा यदि कोरोनावायरस की वजह से स्थगित की जाती है तो छात्रों को फर्स्ट टर्म के आधार पर फाइनल मार्कशीट या फाइनल अंक निर्धारित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े –