Telegram Group (100K+) Join Now

जन्मदिन का उपहार भेजने के लिए चाचा जी को आभार पत्र

जन्मदिन का उपहार भेजने के लिए चाचा जी को आभार पत्र (Chacha ji Janamdin ke uphar ke liye Dhanyawad patra)

जन्मदिन का उपहार भेजने के लिए चाचा जी को आभार पत्र

जन्मदिन का उपहार भेजने के लिए चाचा जी को आभार पत्र

S384 सदर बाजार,
झाँसी
दिनाँक : 01 मार्च, 20XX

परम पूज्य चाचा जी,
सादर प्रणाम !

आज ही आपका स्नेहपूर्ण पत्र मिला। यह जानकर अत्यन्त हर्ष हुआ कि आप स्वस्थ और सानन्द हैं तथा प्रिय भाई ज्ञानेश्वर भी वार्षिक परीक्षा में प्रथम रहा है।

पूज्यवर, पत्र के साथ ही मेरे जन्म-दिवस के उपलक्ष्य में आपके द्वारा भेजी गई उपहार स्वरूप घड़ी भी प्राप्त हो गई है। वस्तुतः घड़ी की मुझे अत्यन्त आवश्यकता भी थी। इधर परीक्षा के दिन निकट आ रहे हैं, उधर मुझे समय की ठीक ज्ञान न होने से विद्यालय पहुँचने में विलम्ब हो जाता था। इस कारण अनुपस्थिति तो लग ही जाती थी, साथ ही गुरुजी की डाँट भी सहनी पड़ती थी।

अब घड़ी के रहने पर मैं विद्यालय में यथा समय पर पहुँच ही जाऊँगा तथा मेरे अन्य सभी कार्य भी निर्धारित समय पर पूर्ण हो सकेंगे।

ऐसा उपयुक्त और सुन्दर उपहार भेजने के लिए मैं आपका अत्यन्त आभारी हूँ और आपको हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। विश्वास है कि आप सदैव अपने स्नेहपूर्ण आशीर्वाद में इसी प्रकार कृतार्थ करते रहेंगे।

पूज्य पिता जी व माता जी आपको तथा चाची जी को आशीर्वाद कहते है।

मेरी ओर से पूज्य चाची जी को प्रणाम और भैया ज्ञानेन्द्र को शुभ चिरंजीव कहें।

शेष सब प्रकार से कुशल है।

आपका प्रिय भतीजा
कमलेश

यह भी पढ़े – साईकिल खो जाने की रिपोर्ट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *