साइकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र (Cycle Chori ho jane par Police Officer ko Report darj karane ke liye Patra), थानाध्यक्ष को साइकिल चोरी होने की सूचना देने हेतु एक पत्र लिखिए, साइकिल चोरी होने पर पत्र, आपकी साइकिल की चोरी हो गई है इसकी शिकायत करते हुए पुलिस।
साइकिल चोरी हो जाने की रिपोर्ट करते हुए पुलिस अधिकारी को पत्र

दिनाँक : 10 मार्च, 20XX
सेवा में,
थाना अध्यक्ष महोदय,
थाना सदर बाजार,
झाँसी
महोदय,
आज जब मैं बाजार में घर का सामान खरीदने के पश्चात् नुक्कड़ पर अपने नई साइकिल को उठाने के लिए पहुँचा तो साइकिल को न पाकर भौंचक्का रह गया। मैं बाजार कुछ आवश्यक सामान लेने आया था, भीड़ बहुत थी। इस कारण मैंने साइकिल किनारे की दुकान के पास ही खड़ी कर दी और सुरक्षा के लिए उसपर ताला भी लगा दिया था। ताले की चाबी अब भी मेरे पास है। आस-पास के व्यापारियों से पूछताछ करने पर भी साइकिल का कुछ पता नहीं चला। यह साइकिल मैंने गत रविवार को ही खरीदी थी। मेरी साइकिल ‘हरकुलिस मेक’ की है। इसका नम्बर 854796 है और रंग हरा है।
अतः आप से नम्र निवेदन है कि साइकिल को खोजने में मेरी पूर्ण सहायता करें। धन्यवाद सहित।
S384 सदर बाजार,
झाँसी
विनीत
कमलेश
यह भी पढ़े – फुटबॉल मैच खेलने का निमंत्रण टीम के कप्तान को पत्र
Thanks 👍 sir
Thank you sir