दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023 (Deendayal Antyodaya Yojana Online Form 2023) :- भारत सरकार के द्वारा 3 जून 2011 को दीनदयाल अंत्योदय योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहने वाले बीपीएल (BPL) कार्ड धारकों के परिवार को स्वरोजगार उन्मुख बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। उन सभी गरीब परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उनकी गरीबी को दूर करने के लिए योजनाएं बनाई गई। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अनुसार यदि व्यक्ति गरीब परिवार में जन्म लेता है परंतु वह गरीबी से बाहर निकलना चाहता है यह योजना उसके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन ऑनलाइन आवेदन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन।
दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023

यह योजना एक अति महत्वकांक्षी योजना है जिसमें व्यक्ति को उसकी क्षमता को निखार कर उसे समर्थ और आजीविका को उत्पन्न करने योग्य बनाना है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए इस योजना को दो भागों में बांटा गया है। पहला दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन। दूसरा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन। शहरी और ग्रामीण गरीबों की आजीविका को सुधारने के लिए यह योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़े – पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करें? जाने इसका स्टेप्स क्या है?
दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीब लोगों को उनकी कौशल के अनुसार उनकी क्षमता को बढ़ाना जिससे वह प्राप्त सभी संसाधनों का प्रयोग करके अपने समाज में सम्मान एवं संपन्न जीवन व्यतीत कर सकें। भारत सरकार ने इस ‘दीनदयाल अंत्योदय योजना 2023’ का आरंभ गरीबों की उनकी क्षमता के अनुसार अलग-अलग आजीविका के स्रोतों को उपलब्ध करा कर उनकी गरीबी दूर करना इस योजना का उद्देश्य है।
यह भी पढ़े – जन धन अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें? मोबाइल से कैसे करे बैलेंस चेक।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन लाभार्थी
इस योजना के तहत गरीब परिवारों में से कम से कम एक महिला सदस्य को सही तरीके से ‘स्वयं सहायता समूह’ SHG के अधीन लाया जाए जिससे महिलाओं को सशक्त बनाया जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मानव तस्करी के शिकार, कमजोर जनजाति समूह, विकलांग, बंधुआ और पीड़ित मजदूर का इस योजना में विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों में से लगभग 50% अनुसूचित जाति / जनजाति, 15% अल्पसंख्यक तथा 3% विकलांग लोगों को इस योजना में शामिल किए जाने का प्रावधान है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सिक्किम मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की भागीदारी 75:25 के अनुपात में रखा गया है। उत्तर पूर्वी राज्यों में केंद्र और राज्य सरकार की भागीदारी 90:10 के अनुपात में रखा गया है तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह योजना पूर्णतया केंद्र सरकार पर निर्भर करती है। इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को ₹15000 तथा SC-ST की लाभार्थियों को ₹20000 की सब्सिडी धनराशि प्रदान की जाएगी। वर्ष 2021-22 में इस योजना के लिए 13677.61 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है।
यह भी पढ़े – मनरेगा योजना क्या है? मनरेगा के नियम क्या है?
दीनदयाल अंत्योदय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- लाभार्थी गरीब परिवार से होना अनिवार्य है
- भारत का निवासी हो
- राशन कार्ड
दीनदयाल अंत्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन
भारत में रह रहे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के गरीब परिवार के लोग इस योजना का लाभ लेने के लिए उनको आवेदन करना होगा। इसकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन फॉर्म भरकर आसानी से की जा सकती है जिसका विवरण आपको नीचे दिया गया है-
- योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://aajeevika.gov.in/) पर जाना है।

- वेबसाइट पर सबसे ऊपर आपको Login का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करना है।

- Login पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया Page खुल जाएगा यदि आप अपने पहले से ही अकाउंट बनाया हुआ है तो आपको लॉगइन का ऑप्शन दिखाई देगा और यदि आप नए लाभार्थी हैं तो आपको Register के विकल्प को चुनना है।

- अकाउंट बनाने के लिए आपको Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भरना है।

- सभी जानकारी भरने के बाद आखरी में सिक्योरिटी कोड डालकर Create New Account पर क्लिक करना है।

- User बनाने के बाद आपको Login करना है Login करने के बाद आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
दीनदयाल अंत्योदय योजना पोर्टल Login कैसे करें
- सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (https://aajeevika.gov.in/en/member) पर जाना है।

- वेबसाइट खोलने पर आपको ऊपर की तरफ Login दिखाई देगा इस विकल्प को चुनना है।

- Login पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।

- इस पेज में आपको अपना User ID और Password डालना है।
- इसके बाद Security Code डालकर Login पर क्लिक करना है।
- इस तरह आपका पोर्टल Login हो जाएगा।
फीडबैक प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://aajeevika.gov.in/en/node/add/feedback) पर जाना है
- वेबसाइट खोलने पर आप को ऊपर की ओर फीडबैक का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने फीडबैक का फॉर्म खुल जाएगा।
- फीडबैक में पूछे गए जानकारी को भरना है।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- और आपका फीडबैक सबमिट हो जाएगा।
नौकरी की जानकारी कैसे प्राप्त करें
- नौकरी की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://aajeevika.gov.in/en/content/careers) पर जाना है।
- वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको मैं नहीं सेक्शन में कैरियर का विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपके सामने सभी प्रकार की वैकेंसी आ की नोटिफिकेशन दिखाई देने लगेंगे।