Telegram Group (100K+) Join Now

Email कैसे भेजे इन हिंदी, ईमेल भेजने का आसान तरीका क्या है

ईमेल भेजना आज के समय में बहुत ही आसान हो गया है। Email कैसे भेजे इन हिंदी आप दुनिया के किसी भी कोने में हो और आप ईमेल भेजना चाहते हैं। तो यह बहुत आसानी से किया जा सकता है। उसके लिए आपके पास इंटरनेट होना बहुत ही जरूरी है। ईमेल भेजने के लिए आपके पास ईमेल आईडी का होना बहुत ही आवश्यक है। यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है। तो आप मेल नहीं भेज सकते हैं। यदि आप के पास मेल आईडी नहीं है।

Email कैसे भेजे इन हिंदी

Email कैसे भेजे इन हिंदी

मेल कैसे भेजे इन हिंदी

आप ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं। इस पर क्लिक कर कर आप आसानी से अपनी मेल आईडी बना सकते हैं। मेल आईडी बिल्कुल फ्री में बनाई जाती है। मेल आईडी प्रोवाइडर जैसे कि Gmail, Yahoo Mail, Hotmail, Outlook यह मेल आईडी कंपनियां है। जिस पर आप अपना ईमेल आईडी बना सकते हैं।

क्या-क्या चीजें जरूरी है ईमेल भेजने के लिए

यदि आप ईमेल भेजना चाहते हैं। तो आपके पास क्या-क्या चीज होना बहुत ही आवश्यक है। जो आपको नीचे बताया गया है।

  • आपके पास एक ईमेल आईडी होना बहुत ही जरूरी है।
  • आप जिसको मेल भेजना चाहते हैं। उसके मेल आईडी आपके पास होना चाहिए।
  • एक कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर मोबाइल होना बहुत ही आवश्यक है।
  • इंटरनेट कनेक्शन

Email Kaise Bheje In Hindi Steps :-

1. सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना होगा और उसमें gmail.com वेबसाइट ओपन करनी होगी। जब आप जीमेल ओपन कर लेंगे तो उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। और यदि आप मोबाइल यूज़ करते हैं। तो उसमें आपको अपने मोबाइल में जीमेल आइकन पर क्लिक करना होगा। मोबाइल में पहले से ही आपका मेल आईडी लॉगिन रहता है।

2. जब आपकी मेल आईडी लॉगिन हो जाएगी। तब आपको मेल लिखने के लिए Compose Icon पर क्लिक करना होगा ब्राउज़र में आपको टॉप साइट लेफ्ट में Compose Icon मिलेगा और मोबाइल में बॉटम में आपको  Compose Icon मिलेगा। जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।

3. इस स्टेप में मैं आपको कंप्यूटर से और मोबाइल से मेल कैसे सेंड करें बताऊंगा। और नीचे आपको स्क्रीनशॉट दिया गया है। उसको आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए हम पहले बात करते हैं। कंप्यूटर से मेल करने की। जब आप कंपोज पर क्लिक कर देंगे तब आपके सामने न्यू मैसेज की स्क्रीन ओपन हो जाएगी आपको टू वाले सेक्शन में जिस पर्सन को आप मेल भेजना चाहते हैं।

उसकी मेल आईडी यहां पर टाइप कर दें। अब उसके नीचे सब्जेक्ट मैं आपको सब्जेक्ट डालना है। जो आप उसको भेजना चाहते हैं। सब्जेक्ट के नीचे आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन यानी सारी जानकारी आपको लिखनी है। जो आप उसको भेजना चाहते हैं और नीचे सेंड बटन के बगल में आप को हाइलाइट किया गया है।

अटैचमेंट का साइन यदि आपके पास कोई फाइल अटैच करने के लिए है। तो आप इस बटन पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से फाइल को अटैच कर सकते हैं। यदि आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी है।

तो अटैचमेंट जल्दी हो जाएगा और यदि इंटरनेट थोड़ा स्लो है। तो आप को चेक करना पड़ेगा की फाइल अटैच हो गई है। कि नहीं या कितना टाइम लेगी वह आपको टाइम भी दिखाता है।

फाइल अटैच होने के बाद जब आपका मेल पूरा टाइप हो जाए तब आपको सेंड बटन पर क्लिक कर देना है। सेंड बटन पर क्लिक करते ही जिस बंदे को आप मेल भेजना चाहते हैं उसको मेल आसानी से चला जाएगा।

अब बात करते हैं। मोबाइल से मेल कैसे भेजे आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है। कि जैसे ही आप कंपोज पर क्लिक करेंगे तो आपको एक नए स्क्रीन खोलकर आपके मोबाइल में आ जाएगी। इसमें फ्रॉम में आपकी मेल आईडी दिखाई देगी और 2 में उस बंदे की मेल आईडी डालनी है। जिसको आप मेल भेजना चाहते हैं।सब्जेक्ट में जो आपका टॉपिक है। वह आपको लिखना है।

और सब्जेक्ट के नीचे आपको अपने मेल की पूरी डिटेल यहां पर लिखनी होगी इसमें अटैचमेंट का साइन कंपोज के बगल में दिया गया है। सबसे ऊपर और अटैचमेंट आपके पास है। यदि कोई फाइल आप बेचना चाहते हैं।

तो उस फाइल को अटैच कर दीजिए और अटैचमेंट के साइन के बगल में एक एरो का साइन बना हुआ है। वह मेल सेंड करने का बटन है। आप इस बटन पर क्लिक कर दें अब आपका मेल उस व्यक्ति को चला जाएगा जिसको आप मेल भेजना चाहते थे।

यह भी पढ़े Gmail कैसे बनाये? जाने जीमेल आईडी बनाने के आसान तरीके हिंदी में

Updated: May 4, 2023 — 7:45 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now