फैशन डिजाइनिंग क्या है? फैशन डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाये?

फैशन डिजाइनिंग में करियर: अगर आप अपने करियर को अलग राह पर ले जाना चाहते हैं और सबसे बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प होगा। फैशन डिजाइनिंग कोर्स में क्या करना पड़ता है?

फैशन डिजाइनिंग में करियर

फैशन डिजाइनिंग में करियर
Fashion Designing Me Career

यह एक ऐसा कोर्स है जो ना केवल कपड़ों तक सीमित है बल्कि ज्वेलरी जूते बैग टेक्सटाइल जैसे कई फील्ड में फैला हुआ है। यह एक ऐसा कोर्स है जो आपको आपके भविष्य में ढेरों अवसर देते हैं यदि आप फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यकीन माने आपका भविष्य बहुत सुंदर होने वाला है।

क्या है फैशन डिजाइनिंग कोर्स

यह कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसके अंदर आपको ना केवल कपड़े बल्कि जूते बैग जैसे कई चीजों को और भी सुंदर बनाने का हुनर सिखाया जाता है। अलग-अलग डिजाइन के कपड़े जूते बैग इस्तेमाल करने की आदत इच्छा हर इंसान को होती है।

नए-नए डिजाइन आजकल के फैशन के दौर में देखने को मिलते हैं यह डिजाइन फैशन डिजाइनर द्वारा ही तैयार किए जाते हैं। टीवी में अपने अभिनेता और अभिनेत्रियों को जो सुंदर और डिजाइनर कपड़े पहने हुए देखे होंगे। यह कपड़े फैशन डिज़ाइनर द्वारा ही डिजाइन और तैयार किए जाते हैं। हर अभिनेत्री और अभिनेताओं का पर्सनल फैशन डिजाइनर नियुक्त किया होता है।

फैशन डिजाइनिंग में भविष्य

आज के युवाओं के आकर्षण का केंद्र फैशन डिजाइनिंग का कोर्स बना हुआ है और भविष्य में भी यह आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। इस फील्ड में बहुत ही नाम और शोहरत कमाया जा सकता है क्योंकि यह एक ऐसा फिल्म है जिसमें आप अपने अंदर के हुनर को अपने टैलेंट और दिमाग द्वारा अधिक से अधिक क्रिएटिव बना सकते हैं और दुनिया भर में अपना नाम कमा सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग में बहुत कम कंपटीशन होता है इसलिए सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं। यदि आप अतीक क्रिएटिव है तो फैशन डिजाइनिंग के किसी भी फील्ड में आप अपनी कामयाबी जरूर हासिल कर सकते हैं।

और सबसे अच्छी बात तो यह है कि फैशन डिजाइनिंग को करने में आपको अधिक शिक्षा की जरूरत भी नहीं होती। अगर आपकी इसमें अधिक रूचि है तो जरूरी नहीं कि आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होना हो। कम शिक्षित होने पर भी आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करके एक अच्छा फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए

अगर आप बहुत ही प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इसके अंतर्गत आपसे अंग्रेजी गणित रिजनिंग एवं बेसिक ड्राइंग से संबंधित ही प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप शिफ्ट (NIFT) से अपना फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए प्रवेश परीक्षा देनी होगी:-

  • CAT (कैट)
  • GAT (गेट)
  • GD (जीडी)
  • PI (पी आई)

फैशन डिजाइनिंग के लिए प्रवेश प्रक्रिया

अलग-अलग इंस्टिट्यूट में प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रक्रिया होती है। कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी है जिसमें आप बिना एंट्रेंस के अपना फैशन डिजाइनिंग कोर्स नहीं कर सकते।

कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट ऐसे भी हैं जहां बिना प्रवेश परीक्षा दिए ही आपको फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में एडमिशन मिल सकता है जिसमें आप डिप्लोमा सर्टिफिकेट और ग्रेजुएशन का कोर्स कर सकते हैं।

क्या है फैशन डिजाइनिंग कोर्स की योग्यता

फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए सबसे आवश्यक बात यह है कि आपका इस फील्ड में अधिक रूचि होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए हम यह बता दें कि इस कोर्स को बहुत ही आसानी से किया जा सकता है और आपको किसी भी विशेष प्रकार की डिग्री की आवश्यकता भी नहीं होती।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के लिए नीचे दिए गए योग्यता को पूरा करना होगा:-

  • 10वीं एवं 12वीं कक्षा में आपका लगभग 50% अंक होने चाहिए।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आपका 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
  • यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है।

क्या है फैशन डिजाइनिंग कोर्स की फीस

अलग-अलग इंस्टिट्यूट और कॉलेज में अलग अलग चीज होती है। बड़े शहरों में कोर्स की फीस ज्यादा होती है और छोटे शहरों में इसी कोर्स को पूरा करने के लिए थोड़ी कम फीस होती है। अगर आप मुंबई दिल्ली या बेंगलुरु जैसे बड़े शहर कि कॉलेज में दाखिला लेते हैं

आपकी फीस लगभग एक लाख से 5 लाख तक हो सकती है। और यदि आप किसी सामान्य संस्था में फैशन डिजाइनिंग के कोर्स के लिए दाखिला लेते हैं तो आपकी फीस लगभग 20,000 से 50,000 तक हो सकती है। इसलिए हम आपको यह सुझाव देना चाहते हैं। कि किसी भी इंस्टिट्यूट या कॉलेज में दाखिला लेने से पहले आप उस इंस्टिट्यूट या और कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी और रिसर्च कर ले उसके बाद ही दाखिला ले।

भारत में फैशन डिजाइनिंग कोर्स के कॉलेज

भारत में फैशन डिजाइनिंग के लिए बहुत सारे कॉलेज है जिसमें आप आसानी से सफलतापूर्वक एडमिशन ले कर अपने कोर्स को पूरा कर सकते हैं और एक अच्छा फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

कॉलेज के नामस्थान
वॉग इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजीबेंगलुरु
सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे
एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी नोएडा
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीपटना
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी चेन्नई
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीमुंबई
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी न्यू दिल्ली
पर्ल अकैडमी ऑफ़ फैशन दिल्ली
पर्ल अकैडमी ऑफ़ फैशनजयपुर

क्या है फैशन डिजाइनिंग कोर्स का पाठ्यक्रम

  • Presentation and techniques प्रेजेंटेशन एंड टेक्निक्स
  • Fashion designing process फैशन डिजाइनिंग प्रोसेस
  • Fashion function फैशन फंक्शन
  • Contextual design कांट्रेक्चुअल डिजाइन

3 वर्ष पाठ्यक्रम का फैशन डिजाइनिंग कोर्स

  • Introduction to textile इंट्रोडक्शन टू टैक्सटाइल
  • Basics of computer and application बेसिक ऑफ कंप्यूटर एंड एप्लीकेशन
  • Introduction of pattern making इंट्रोडक्शन ऑफ पेटर्न मेकिंग
  • Foundation arts फाउंडेशन आर्ट्स
  • Introduction of fashion designs इंट्रोडक्शन ऑफ फैशन डिजाइन
  • The fashion system द फैशन सिस्टम
  • Anticipating trends एंटीसिपेटिंग ट्रेंड्स
  • History of arts and costume history हिस्ट्री ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉस्टयूम हिस्ट्री
  • Fabrics and raw materials फैब्रिक्स एंड रॉ मैटेरियल्स
  • Pattern makingपेटर्न मेकिंग
  • Design of clothes डिजाइन ऑफ क्लोथ्स
  • Fashion design फैशन डिजाइन
  • Production developmentप्रोडक्शन डेवलपमेंट
  • Marketing and research मार्केटिंग एंड रिसर्च
  • Collection college कलेक्शन कॉलेज

फैशन डिजाइनिंग का एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पाठ्यक्रम

  • Fashion illustrationफैशन इलस्ट्रेशन
  • Fashion accessories फैशन एसेसरीज
  • Fashion ornamentation फैशन और नमन टेशन
  • Fashion marketफैशन मार्केट
  • Textile science टेक्सटाइल साइंस
  • Computer designकंप्यूटर डिजाइन
  • Fashion managementफैशन मैनेजमेंट
  • Drawing and specificationड्राइंग एंड स्पेसिफिकेशन
  • Product specification प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन
  • Collection planning कलेक्शन प्लानिंग
  • Fashion trends फैशन ट्रेंड्स
  • Fashion digital design फैशन डिजिटल डिजाइन
  • Pattern product and development टाइटन प्रोडक्ट डेवलपमेंट
  • Prototype creation प्रोटोटाइप क्रिएशन
  • CAD कैड
  • Fabric analysis फैब्रिक एनालिसिस
  • Fabric cutting and marketing methods फैब्रिक कटिंग एंड मार्केटिंग रिसर्च
  • Using automatic sewing and ironing machine यूजिंग ऑटोमेटिक स्विंग एंड आई रनिंग मशीन

सर्टिफिकेट कोर पाठ्यक्रम का फैशन डिजाइनिंग

  • Styling to suit various generation स्टाइलिंग टू स्वीट वेरियस जेनरेशन
  • Fashion image analysis फैशन इमेज एनालिसिस
  • Trends ट्रेंड्स
  • Styling body types स्टाइलिंग बॉडी टाइप्स
  • Market मार्केट
  • Street style स्ट्रीट स्टाइल
  • Teamwork टीम वर्क
  • Style kit स्टाइल किट
  • Product management प्रोडक्ट मैनेजमेंट

फैशन डिजाइनिंग के बाद करियर

इसका कोर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें हर कोई उभरता आ रहा है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आपको सिर्फ सफलता ही हासिल होगी क्योंकि यह एक प्रकार का ग्लोबल इंडस्ट्री फील्ड है जो दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण मार्केट में फैशन डिजाइनिंग का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रहा है।

फैशन डिजाइनर कोर्स करने के बाद आप कई कंपनियों में काम कर सकते हैं और आप अपना खुद का कंपनी भी खोल सकते हैं या बुटीक भी चला सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कई नौकरियां कर सकते हैं जैसे:-

  • फैशन डिजाइनर
  • फैशन स्टाइलिस्ट
  • फैशन जर्नलिस्ट
  • फैशन कोऑर्डिनेटर
  • फैशन मॉडलिंग
  • फैशन डिजाइनर एंड फैंसी डिजाइनर
  • क्वालिटी कंट्रोलर
  • फैशन कंसेप्ट मैनेजर
  • फैशन डिजाइनर असिस्टेंट
  • फैशन फोटोग्राफी

ऊपर दिए गए नौकरियों के अलावा भी आप के पास अन्य नौकरियों के कई सारे ऑप्शन मिल सकते हैं।

फैशन डिजाइनर का वेतन

इसका कोर्स पूरा करने के बाद तुरंत नौकरी नहीं लगती इसके लिए सभी विद्यार्थियों को कुछ समय का इंटर्नशिप कराया जाता है जिससे उन्हें अच्छा अनुभव मिल जाए। भविष्य में काम करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी या अड़चन ना आए। फैशन डिजाइनिंग की फिल्में एक फैशन डिजाइनर का वेतन उसकी रचनात्मक कला काम के प्रति रुचि पर निर्भर करता है।

यदि अगर किसी के मन में आशंका है कि उन्होंने हाल ही में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा किया है और अपनी इंटर्नशिप भी पूरी कर ली है तो आपकी जानकारी के लिए हमें पर बता दें कि इस कोर्स को करने के बाद जब आप को शुरुआती तौर पर किसी नौकरी में वेतन मिलता है। तो वह लगभग 15000 प्रतिमाह से लेकर 20000 तक हो सकता है जैसे-जैसे आप का कार्य में अनुभव बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपकी तनख्वाह बढ़ती जाती है।

प्राइवेट सेक्टर में फैशन डिजाइनर का जॉब

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स पूरा करने के बाद आपको प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारे अवसर मिलेंगे ‌ यदि आप सरकारी जॉब की तरफ जाना चाहते हैं तो इसमें थोड़े कम अवसर होते हैं। प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने से आप की तनखा बढ़ने के चांस ज्यादा होते हैं और इसमें आपकी तरह की भी जल्दी ही मिलती है।

आप अपनी इच्छा अनुसार किसी फैशन मीडिया फैशन शो ऑर्गेनाइजेशन बुटीक में काम कर सकते हैं यदि आपकी इच्छा हो तो आप कटी असिस्टेंट फैशन स्टाइलिस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर फैशन कंसलटेंट डिजाइनर मैनेजर जैसी जॉब भी कर सकते हैं।

गवर्नमेंट सेक्टर में फैशन डिजाइनर का जॉब

प्राइवेट सेक्टर के अलावा आपको गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब के अवसर मिलेंगे। यदि आपको गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है तो इसके लिए आपको पीएससी एसएससी यूपीएससी जैसे एग्जाम को पास करना होगा जिसके जरिए आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान में जॉब पा सकते हैं। यह संस्थान सरकारी संस्थान है।

यह भी पढ़े – ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

Leave a Comment