फीफा वर्ल्ड कप जीतने पर कितना पैसा मिलता है, फुटबॉल खिलाड़ियों को कितनी पुरस्कार राशि दी जाती है

फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे पूरे विश्व में देखना पसंद करते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि फीफा वर्ल्ड कप जीतने पर कितना पैसा मिलता है और आपको यहां पर फुटबॉल विश्व कप जीतने (Fifa World Cup Jitne Par Kitna Paisa Milta hai) पर प्रत्येक खिलाड़ी को पुरस्कार के रूप में कितनी धनराशि दी जाती है के बारे में जानकारी दी जा रही है।

फुटबॉल मैच का विश्व कप फीफा वर्ल्ड कप के नाम से आयोजित किया जाता है यह विश्वकप 4 वर्षों के बाद आयोजित किया जाता है। वर्ष 1930 में फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत की गई थी इस फीफा वर्ल्ड (फीफा वर्ल्ड कप जीतने पर कितना पैसा मिलता) कप में Uruguay ने फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

फीफा वर्ल्ड कप में फुटबॉल के कड़े नियम बनाए गए हैं जिसका पालन सभी टीमों के खिलाड़ियों को करना होता है। वर्ष 2022 में अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। फीफा वर्ल्ड कप जीतने पर अर्जेंटीना की टीम को 42 मिलीयन डॉलर की पुरस्कार धनराशि दी गई थी।

फीफा वर्ल्ड कप जितने पर कितना पैसा मिलता है
fifa world cup prize money

फीफा वर्ल्ड कप में किसको कितना पैसा दिया जाता है

फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलने वाली टीमों में से जो भी टीम वर्ल्ड कप जीती है उसको 42 मिलियन डॉलर इनाम की धनराशि प्रदान की जाती है और वर्ल्ड कप रनर अप विजेता टीम को 30 मिलियन डॉलर की धनराशि दी जाती है। तीसरे नंबर पर पहुंचने वाली टीम को 27 मिलियन डॉलर की धनराशि प्रदान की जाती है। चौथे नंबर पर पहुंचने वाली टीम को 25 मिलियन डॉलर इनाम के रूप में दिया जाता है।

सेमीफाइनल हारने वाली सभी टीमों को 17-17 million-dollar प्रदान किए जाते हैं। क्वार्टर फाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 13-13 million-dollar की धनराशि इनाम के रूप में दी जाती है। राउंड ऑफ 16 की सभी टीमों को 9-9 million-dollar की धनराशि दी जाती है।

फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी किसकी बनी होती है और उसका प्राइस कितना होता है

Fifa वर्ल्ड कप (Fifa World Cup Jitne Par Kitna Paisa Milta hai) में दी जाने वाली ट्रॉफी दुनिया की सबसे महंगी ट्रॉफी होती है यह ट्रॉफी 18 कैरेट गोल्ड की बनी होती है और इस ट्रॉफी की कीमत लगभग 144 करोड़ रुपए होती है। इस ट्रॉफी का भजन 6 किलोग्राम 13 पाउंड होता है और इस ट्रॉफी की लंबाई 37 सेंटीमीटर से कुछ कम होती है।

फीफा वर्ल्ड कप विजेता टीम लिस्ट

वर्षविजेताउपविजेता
2022अर्जेंटीनाफ्रांस
2018फ्रांसक्रोएशिया
2014जर्मनीअर्जेंटीना
2010स्पेननीदरलैंड
2006इटलीफ्रांस
2002ब्राजीलजर्मनी
1998फ्रांसब्राजील
1994ब्राजीलइटली
1990जर्मनीअर्जेंटीना
1986अर्जेंटीनाजर्मनी
1982इटलीजर्मनी
1978अर्जेंटीनानीदरलैंड
1974जर्मनीनीदरलैंड
1970ब्राजीलइटली
1966इंग्लैंडजर्मनी
1962ब्राजीलचेक गणराज्य
1958ब्राजीलस्वीडन
1954जर्मनीहंगरी
1950उरुग्वेब्राजील
1938इटलीहंगरी
1934इटलीचेक गणराज्य
1930उरुग्वेअर्जेंटीना

किसको कितना इनाम मिलता है

  • वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का 42 मिलीयन डॉलर दिया जाता है
  • वर्ल्ड कप रनर अप टीम को 30 मिलियन डॉलर दिए जाते हैं।
  • थर्ड पोजिशन की टीम को 27 मिलीयन डॉलर दिया जाते हैं।
  • फोर्थ पोजीशन की टीम को 25 मिलीयन डॉलर दिया जाते हैं।
  • सेमीफाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 17-17 मिलीयन डॉलर दिया जाते हैं।
  • क्वार्टर फाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 13-13 मिलीयन डॉलर दिए जाते हैं।
  • राउंड ऑफ 16 की सभी टीमों को 99 मिलीयन डॉलर दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े – फुटबॉल के नियम, मैदान, रेफरी और फुटबॉल में कितने खिलाड़ी होते है

Leave a Comment