Folder Lock Kaise Kare, पर्सनल फोल्डर को कैसे करे लॉक (Lock) और हाईड (Hide) नोटपैड (Notepad) से !

Folder Lock Kaise Kare:- हमारे पास कोई भी कंप्यूटर हो वो चाहे डेस्कटॉप हो या फिर लैपटॉप हमारी Personal files या Personal Folder होते ही है। और हम यह चाहते है। की पर्सनल फोल्डर को कैसे करे लॉक (Lock ) और हाईड (Hide ) नोटपैड (Notepad) से (Folder Lock Kaise Kare in Hindi) जाने इसके पुरे स्टेप अगर कोई दूसरा हमारा कंप्यूटर यूज़ करे तो वो हमारी Personal files या Personal Folder ओपन न कर सके या फिर उसको दिखाई ना दे।

Folder Lock Kaise Kare In Hindi

Folder Lock Kase Kare
How to Lock Folder in Computer

यह भी पढ़े – कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं, लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं?

हम अपने Personal files या Personal Folder को लॉक (Lock) करने के लिए Paid Third Party Software भी खरीद लेते है। और कभी कभी ये Software सही से काम नहीं करते है।

हम इस पोस्ट में आप को आपको बताएँगे इस पोस्ट में की फोल्डर को लॉक कैसे करे और उस को हाईड कैसे करे वो भी फ्री ट्रिक से। अब आपको इसके लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं आप हो हम कुछ स्टेप ( Step ) बताएँगे बस आप को follow करना है। तो चलिये सुरु करते है।

Computer Folder और Files Lock करने का तरीका बिलकुल फ्री

Step1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में माउस से राइट क्लिक (Right Click) करके नोटपैड (Notepad) Open करना है जब आप राइट क्लिक (Right Click) करेंगे तो एक विंडो (Window) Open होगी उसमे न्यू (New) पे क्लिक करे तब एक और सब विंडो (Window) ओपन होगी इसमें टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (Text Document) पे क्लिक करे तो आप के कंप्यूटर में आइकॉन (Icon) बन जायेगा और फिर इस आइकॉन (Icon) पे क्लिक करे तो नोटपैड (Notepad) फाइल ओपन हो जाएगी। आप को नीचे इमेज में Show किया गया है। 

notepad-open-kese-kare

Step2 – Notepad Open होने के बाद इस Notepad में आपको Code पेस्ट करना होगा जो की आप को निचे दिया गया है।

@ECHO OFF
if EXIST “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” goto UNLOCK
if NOT EXIST Private goto MDMyPrivate
:CONFIRM
echo Are you sure to lock this folder? (Y/N)
set/p “cho=>”
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Private “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
attrib +h +s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock Your Secure Folder
set/p “pass=>”
if NOT %pass%== XYZ FAIL
attrib -h -s “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}”
ren “Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}” Private
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDMyPrivate
md MyPrivate
echo Private created successfully
goto End
:End

Step3 – जब आप कोड (Code ) को Notepad में Paste कर देंगे तब आप हो इस कोड में थोड़े Changes करने होंगे। आप को इमेज में हाईलाइट (Highlight) किया है। अगर आप को Folder का नाम अपने पसन्द से रखना है। तो आप को इमेज में दिखाया गया है। वहां आप को नाम चेंज करना पड़ेगा। अगर आप को जो नाम Code में दिया गया है वही सही लग रहा है। तो आपको उसे Change करने की जरुरत नहीं है।

notepad-code

Step4 – अब आपको Notepad में अपना पासवर्ड सेट करना होगा आप को निचे इमेज में हाईलाइट (Highlight) किया है।

notepad-code-password

Step5 – अब आपको नोटपैड फाइल जिस ड्राइव में आप सेव करना चाहते है। इस नोटपैड फाइल को save as करके सेव कर ले। जब आप इस फाइल को सेव करेंगे तो आपको अपनी फाइल का नाम डालना होगा नाम डालने के बाद last में .bat डालना होगा जोकि फाइल का फॉर्मेट है। और लास्ट में Save As Type में Text Document की जगह All file को सेलेक्ट करना होगा और फिर फाइल को सेव करना होगा। जैसा की आपको निचे इमेज में दिखाया गया है।

Step6 – अब आपकी फाइल Save हो चुकी है जो की कुछ इस प्रकार दिखेगी जो हमने आपको निचे इमेज में दिखाया है।

fileformat

Step7 – अब आपको इस फाइल पर डबल क्लिक करना है। डबल क्लिक करते ही एक नया फोल्डर ऑटोमेटिक बन जायेगा जिस फाइल को Lock और Hide करना है। उन फाइल को इस फोल्डर में दाल दीजिये। जो आपने नोटपैड में नाम दिया होगा। आपको निचे इमेज में दिखाया गया है।

foldercreat

Step8 – अब आपको दोबारा उस ही फाइल पर डबल क्लिक करना है। जब आप दोबारा क्लिक करेंगे तो एक Command Prompt window ओपन हो जायेगी इसमें Are you sure to lock this folder? (Y/N) का option पूछेगा आप को Y प्रेस करके एंटर कर देना है और अब आपका फोल्डर लॉक हो जायेगा और Hide भी।

cmdlock

Step9 – जब आपको अपनी फाइल और फोल्डर को दोबारा unhide या लॉक हटाना है तो आपको उस फाइल पे दोबारा डबल क्लिक करना है। जो आपने नोटपैड से सेव की है और उस फाइल पर डबल क्लिक करना है। जब आप दोबारा क्लिक करेंगे तो एक Command Prompt window ओपन हो जायेगी इसमें Enter password to unlock your secure folder का option पूछेगा आप को यहाँ पर आपका password डालना है जो आपने notepad में सेव किया है। उसके बाद आपका फील्डर दोबारा दिखने लगेगा और लॉक भी हट जायेगा। 

Note :- आप को एक बात का ध्यान रखना है। की जो फाइल आपने .bat फॉर्मेट में सेव की है। वो delete ना हो अगर ये फाइल delete हो जाती है। तो आपका फोल्डर भी दोबारा बापस नहीं आयेगा। 

Leave a Comment