Telegram Group (100K+) Join Now

Fukrey 3 Kab Release Hogi: इस दिन रिलीज होगी फुकरे 3 फिल्म

Fukrey 3 Kab Release Hogi: फुकरे फिल्म के तीसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म को 7 सितंबर 2023 में सिनेमाघरों के साथ-साथ ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। Amazon prime पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। फुकरे फिल्म के 2 सीजन आ चुके हैं।

इस फिल्म के पहले सीजन ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया और काफी अच्छा कलेक्शन किया इस फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा काफी अच्छी तरीके से दिखाया गया है जो दर्शकों को काफी पसंद आया और फिर जब इस फिल्म का दूसरा सीजन आया तब इस फिल्म ने तो बॉस ऑफिस पर धमाल मचा दी। दर्शकों को इस फिल्म के दोनों सीजन का काफी अच्छा प्यार मिला।

Fukrey 3 Kab Release Hogi

Fukrey 3 Kab Release Hogi
Fukrey 3 Movie Release Date

फुकरे 3 Movie Cast

मुख्य बिंदुजानकारी
Release Date07 Sep 2023
CastAli Fazal, Ranbir Kapoor , Shraddha Kapoor, Dimple Kapadia, Manjot Singh, Pankaj Tripathi
DirectorMrighdeep Singh Lamba
ProducerRitesh Sidhwani , Farhan Akhtar

अली फजल

अली फजल को तो आप सभी जानते ही हैं फुकरे मूवी में अली फजल को इतनी अच्छी तरीके से नहीं जानते थे जब मिर्जापुर रिलीज हुई तब अली फजल ने अपने किरदार से सभी दर्शकों का मन मोह लिया और वे गुड्डू पंडित के नाम से जाने जाने लगे। उन्होंने अपने किरदार से इतनी बड़ी छाप छोड़ी कि दर्शक मिर्जापुर केवल उन्हीं की एक्टिंग देखने के लिए लालायित रहते हैं।

फुकरे मूवी में भी इन्होंने अपने किरदार के बदौलत इस फिल्म में जान डाल दी और फिल्म सुपरहिट हुई थी और अब फुकरे 3 रिलीज होने जा रही है इस फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी अपने किरदार की बदौलत किसी भी फिल्म में एक छाप छोड़ जाते हैं चाहे उन्हें कॉमेडी करोल मिले या फिर सीरियस रोल मिले वह इस रोल को बखूबी निभाते हैं और दर्शक इनके रोल को काफी पसंद करते हैं। फुकरे फिल्म में इन्होंने कॉमेडी रोल निभाया है जो दर्शकों को काफी पसंद आया और अब फुकरे 3 रिलीज होने जा रहे हैं तो पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में एक अहम रोल निभाएंगे दर्शक उम्मीद जता रहे हैं।

Fukrey 3 Movie Trailer

यह भी पढ़े –

Updated: March 9, 2023 — 7:08 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *