Telegram Group (100K+) Join Now

गैस कनेक्शन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स? कैसे करे ऑनलाइन LPG गैस कनेक्शन के लिए आवेदन?

गैस कनेक्शन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स: यदि आपके पास गैस कनेक्शन नहीं है और आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो अब LPG गैस कनेक्शन (Gas Connection Lene Ke Liye Documents) बहुत आसानी से मिल जाता है अब आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं यह घर बैठ कर ही आप आसानी से ले सकते हैं। गैस कनेक्शन के लिए कौन कौन से कागज चाहिए की पूरी जानकारी यहाँ से प्राप्त करें।

गैस कनेक्शन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

गैस कनेक्शन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स
Gas Connection Lene Ke Liye Documents

गैस कनेक्शन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स

LPG गैस कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ आपको ऑनलाइन आवेदन कर देना है जब आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो उसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है। सारी प्रक्रिया भरने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। ऑनलाइन आवेदन होने के बाद गैस एजेंसी आपको कुछ दिन में उस पर अप्रूवल दे देंगे। नया गैस कनेक्शन लेने से पहले आपको एक बात का ध्यान देना है।

आप जिस एरिया में रहते हैं वहां पर किस गैस कंपनी की सर्विस उपलब्ध है और किसकी सर्विस अच्छी है। जब आप नया गैस कनेक्शन लेते हैं गैस कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज देने जरूरी है जो इस प्रकार है

एड्रेस प्रूफ के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • टेलीफोन का बिल
  • बीमा पॉलिसी
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक की पासबुक
  • रेंट एग्रीमेंट
  • घर के रजिस्ट्री के कागज जिसमें एड्रेस प्रूफ हो

आईडी प्रूफ के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पेन कार्ड

ऑनलाइन गैस कनेक्शन कैसे अप्लाई करें

भारत में तीन कंपनियां है जो गैस कनेक्शन देते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं

1. भारत गैस

भारत गैस
Bharat Gas Connection Documents

2. इंडेन गैस

इंडेन गैस
Indane Gas Connection Documents

3. एचपी गैस

एचपी गैस
HP Gas Connection Documents

आपको इन गैस कंपनी के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक दिया गया है आप उनके नाम पर क्लिक करेंगे तो आप डायरेक्ट उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

  • नया एलपीजी कनेक्शन लेना है तो सबसे पहले आपको उसकी वेबसाइट ओपन करनी होगी।
  • आपको वेबसाइट की लिंक दी गई है उस पर क्लिक कर कर उसको ओपन कर ले।
  • जब वेबसाइट ओपन हो जाएंगी तब उसमें आपको रजिस्टर फॉर एलपीजी कनेक्शन या फिर न्यू कनेक्शन के लिए ऑप्शन दिया जाएगा।
  • जब आप इस पर क्लिक कर देंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको इस फॉर्म को भर देना है।
  • एलपीजी कनेक्शन भरने के लिए आपको आपके राज्य शहर का नाम आपका पता आपके एरिया में गैस कनेक्शन वितरण करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर का नाम, अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ईमेल आईडी इन सब जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इन सब जानकारी को भर देने के बाद आपने जो मेल आईडी भरी है उस पर एक आपको मेल भेजा जाएगा और इसमें एक वेरीफिकेशन लिंक आएगा आपको उस पर क्लिक करके उसको वेरीफाई करना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी दी जाएगी।
  • जब आपका एप्लीकेशन अप्रूव हो जाएगा उसके बाद आपको अपने नजदीकी गैस वितरण एजेंसी के पास उस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर जाना है।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के बाद आपको अपने आईडी प्रूफ का फोटो कॉपी और फोटो लेकर जानी होगी।
  • जब आप एजेंसी पर फॉर्म आईडी प्रूफ और फोटो देंगे उसके बाद गैस कनेक्शन के लिए जितनी भी धनराशि देनी होगी वह आपको बता दी जाएगी और आपको आसानी से गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

यह भी पढ़े – LPG Full Form

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

0 thoughts on “गैस कनेक्शन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स? कैसे करे ऑनलाइन LPG गैस कनेक्शन के लिए आवेदन?”

    • आप को गैस कनेक्शन के लिए डॉक्यूमेंट
      एड्रेस प्रूफ के लिए आवश्यक दस्तावेज
      आधार कार्ड
      राशन कार्ड
      बिजली का बिल
      टेलीफोन का बिल
      बीमा पॉलिसी
      पासपोर्ट की फोटोकॉपी
      ड्राइविंग लाइसेंस
      बैंक की पासबुक
      रेंट एग्रीमेंट
      घर के रजिस्ट्री के कागज जिसमें एड्रेस प्रूफ हो

      आईडी प्रूफ के लिए आवश्यक दस्तावेज
      आधार कार्ड
      ड्राइविंग लाइसेंस
      पासपोर्ट
      पेन कार्ड
      और फोटो

      Reply
  1. आपको जिस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना है आपको वहां के डीलर के पास जाना है और जरूरी दस्तावेज उसको देने हैं दस्तावेज देने के बाद जो भी सिक्योरिटी मनी होती है वह आपको जमा करनी होगी।

    Reply
  2. Sir agar documents mein address khi or ka ho or hum rehte khi or h to kya gas connection mil jayega jaise ki m rehta to hisar hu pr kuch documents mein address rohtak ka h to kya aise documents mein mil skta h gas connection…..?????

    Reply
  3. Yadi hamara adress up ka hai or delhi ka gas connection karvana hai mere pass rent agriment hai jaha me rahta hu
    To ho jaega kya

    Reply

Leave a Comment