जीमेल पर फोटो कैसे लगाए (Gmail Par Photo Kaise Lagaye): आज के समय में जीमेल अकाउंट तो सभी के पास होता है। जीमेल अकाउंट होने का भी एक बहुत बड़ा कारण है। की आज के समय में हम स्मार्टफोन का यूज बहुत करते हैं। Gmail Me Photo Kaise Upload Kare.
जीमेल पर फोटो कैसे लगाए

जब भी हम स्मार्टफोन लेते हैं तब स्मार्टफोन चलाने के लिए फोन हमसे हमारी मेल आईडी मांगता है। इस वजह से हम अपनी मेल आईडी क्रिएट कर लेते हैं। और फोन में डालकर एक्टिव रखते हैं।
हम अपनी मेल आईडी क्रिएट तो कर लेते हैं। परंतु उसमें प्रोफाइल पिक्चर मैं हमारी फोटो नहीं होती जिस वजह से जीमेल हमारे नाम के पहले अक्षर को हमारी प्रोफाइल फोटो में कैप्चर कर कर रखता है। और वही हमको दिखाता है। जीमेल आईडी हम बना तो लेते हैं।
परंतु हम अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज नहीं करते या फिर हमको प्रोफाइल पिक्चर चेंज करने में समस्या आती है। या फिर कर नहीं पाते हैं। तो हम आपको इस पोस्ट में कुछ स्टेप्स बताएंगे जिससे आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर को आसानी से बदल सकते हैं। प्रोफाइल पिक्चर को आप दो जगह से बदल सकते है।
जीमेल पर फोटो कैसे लगाए
- कंप्यूटर (Computer) से
- मोबाइल (Mobile) से
कंप्यूटर (Computer) से कैसे बदले Gmail ID की प्रोफाइल पिक्चर को
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में ब्राउज़र ओपन करना है। ब्राउज़र में आप अपनी Gmail ID लॉगइन करिए जब Gmail ID ओपन हो जाएगी। तब आपको राइट साइड टॉप में एक सेटिंग्स का आइकन दिखाई देगा। जो कि आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।

2. जब आप Settings वाले आइकन पर क्लिक कर देंगे। तब एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें See All Settings लिखा हुआ आपको दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

3. इस पर क्लिक करने के बाद Settings वाली Window Open हो जाएगी। आपको थोड़ा स्क्रोल कर कर नीचे आना होगा। और आपको वहां पर My Picture का Option दिखाई देगा। और हमें Choose a Picture पर क्लिक करना होगा।

4. क्लिक करने के बाद न्यू टैब में एक Window Open होगी। जो की आप का About Me वाला पेज Open होगा। इसमें आपको अपनी PROFILE PICTURE दिखाई देगा। और आपको उस पर क्लिक करना है।

5. अब आपके सामने प्रोफाइल पिक्चर (PROFILE PICTURE) वाला सेक्शन ओपन हो जाएगा। अब यहां पर नीचे आपको Add Profile Picture का बटन दिखाई देगा। अब आपको इस पर क्लिक करना है।

6. अब आपके सामने एक स्क्रीन और ओपन हो जाएगी। जिसमें आपको ऑप्शन मिलेगा Select a Photo From Your Computer इस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो जहां पर भी आपने अपने कंप्यूटर में रखी हुई है। वहां से आप एक पिक्चर सेलेक्ट कर सकते हैं। जब आप की पिक्चर सेलेक्ट हो जाएगी तब आपको लेफ्ट साइड बॉटम में Set a Profile Photo वाला बटन दिखाई देगा फिर आपको उस पर क्लिक करना है। अब आपकी प्रोफाइल फोटो सेट हो जाएगी।

मोबाइल (Mobile) से कैसे बदले Gmail ID की प्रोफाइल पिक्चर को
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Gmail का Icon ढूंढना होगा। और उस Icon पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपका जीमेल अकाउंट ओपन हो जाएगा। जब Gmail अकाउंट ओपन होगा तब आपको लेफ्ट साइड टॉप में 3 लाइन का आइकन दिखाई देगा उस आइकन पर आपको क्लिक करना है।

2. जब आप इस पर क्लिक कर देंगे तो लेफ्ट साइड का Menu खुल जाएगा। और अब इसमे Settings का आइकन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।

3. Settings पर क्लिक करने के बाद Settings वाला खुल जाएगा। इसमें आपको तीन चीजें दिखाई देंगी General Settings, Gmail ID, Add Account जो जीमेल आईडी आपको दिखाई देगी वही आपकी Gmail ID है। या फिर यहां पर और भी Gmail ID आपको दिखाई दे सकती हैं। यदि आपने और अकाउंट Add कर रखे हैं। तो आपको अपनी मेल आईडी जिसमें आप प्रोफाइल पिक्चर सेट करना चाहते हैं। उस पर क्लिक कर दें।

4. अब आपके सामने आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। अकाउंट ओपन होने के बाद आपके सामने Manage Your Google Account इस पर क्लिक करना है।

5. जब आप Manage Your Google Account पर की क्लिक कर देंगे। तब आपके पास बेसिक इनफार्मेशन वाला एक पेज खुलेगा। जिसमें बाय डिफॉल्ट Home पेज पर ओपन होता है। तो आपको दूसरा पेज दिखाई देगा Personal Info आपको Personal Info वाले पेज को पर क्लिक करना है। और उसमें ही आपको ऑप्शन मिलेगा फोटो। फोटो वाले आइकन पर आप क्लिक कर दें।

6. अब आपके सामने प्रोफाइल फोटो चेंज करने के लिए ऑप्शन खुलेगा जिसमें आप Set Profile Photo पर क्लिक कर दें।

7. Set Profile Photo पर क्लिक करने के बाद सेट प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन ओपन हो जाएंगे। इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। Take Photo और Choose Photo आपको Choose Photo पर क्लिक करना है।

8. Set Profile Photo पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन ओपन हो जाएगा जिस पर Complete Action Using लिखा होगा आपको यहां से आप अपनी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।

जब आप अपनी फोटो सेलेक्ट कर लेंगे तो आपकी प्रोफाइल में आप की फोटो दिखाई देने लगेगी।
यह भी पढ़े –