गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले:- जब हम किसी को मेल करते हैं। और उसमें हमारी फाइल का साइज 25 MB से अधिक हो जाता है। तो हम मेल नहीं भेज पाते हैं। उस फाइल को भेजना बहुत जरूरी होता है। फाइल को भेजने का एक बहुत ही अच्छा तरीका गूगल ड्राइव है।
गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले

गूगल ड्राइव एक Cloud Space है। जो कि हमें गूगल बिल्कुल फ्री में देता है। इसका स्पेस 15GB का होता है। जो कि बिल्कुल फ्री में दिया जाता है। गूगल ड्राइव से जो भी हम फाइल भेजते हैं। वह पूरी तरीके से सिक्योर होता है। इसमें गूगल की सिक्योरिटी लगी होती है। और यह क्लाउडर्बेस होने के कारण और ज्यादा सेफ हो जाता है।
हम गूगल ड्राइव से डाटा सेंड तो कर देते हैं। परंतु जिसको यह डेट आज हमने सेंड किया है। उसको Files या Image निकालने में दिक्कत होती है। Image कैसे निकाले आपको हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।
Step1:- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल ड्राइव का आइकन दिखाई देगा। जैसा कि आपको ऊपर इमेज में दिखाया गया है। उस आइकन पर Click करेंगे तो आपकी गूगल ड्राइव ओपन हो जाएगी। गूगल ड्राइव ओपन होने के बाद जो फाइल आपको मेल पर आई है। उसका नाम देख लीजिए और उस फाइल को सेलेक्ट करेंगे तब आपको उस फाइल के पास या इमेज के पास 3 डॉट्स दिखाई देंगे। जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Step2:- जैसे ही आप 3 डॉट्स पर क्लिक कर देंगे। तो एक विंडो खुलेगी उसमें आपको Download करने का बटन दिखाई देगा। यह बटन आपकी स्क्रीन पर कहीं पर भी हो सकता है। हो सकता है कि आपको थोड़ा सा स्क्रोल करना पड़े स्क्रीन पर आपको डाउनलोड सेक्शन सेलेक्ट करना है। और जब आप इस पर क्लिक कर देंगे तब यह फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
यह भी पढ़े:- गूगल ड्राइव क्या है।