जाने आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है पावरप्ले कितने ओवर का होता है? आईपीएल मैच 20-20 ओवर का होता है। जिसमें गेंदबाजी कर रही टीम को एक तय समय में 20 ओवर डालने होते हैं। यदि वह समय में 20 ओवर नहीं डालता है। तो उसके ऊपर कुछ जुर्माना लगाया जाता है। एक गेंदबाज (IPL Match Kitne Over Ka Hota Hai) ज्यादा से ज्यादा 4 ओवर डाल सकता है।
आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है

टाइम-आउट क्या है? और ये कब लिया जाता है।
नियम के अनुसार टाइम-आउट की अवधि 2:30 मिनट की रखी गई है। मैच के दौरान टाइम-आउट दोनों टीमें सिर्फ एक बार ले सकते हैं। टाइम-आउट फील्डिंग कर रही टीम के द्वारा 6, 7, 8 और 9 ओवर खत्म होने से पहले ले सकती हैं। और इस टाइम आउट के दौरान मैदान में ड्रिंक्स भी लाई जा सकती है।
फील्डिंग कर रही टीम टाइम-आउट के दौरान रणनीति बनाती है। और लगभग 2 मिनट पूरे हो जाने के बाद सभी खिलाड़ी और एंपायर भी मैच शुरू करने के लिए अपनी अपनी जगह पर खड़े हो जाते हैं। और बल्लेबाजी कर रही टीम 13, 14, 15, व 16 ओवर के बीच टाइम आउट ले सकती है।
पावर प्ले क्या होता है ?
शुरू के 6 ओवर पावर प्ले के होते हैं। इस पावर प्ले में सिर्फ दो ही खिलाड़ी 30 गज के एरिया के बाहर हो सकते हैं। और सारे खिलाड़ियों को 30 गज के अंदर रहना होता है और पावर प्ले खत्म होने के बाद यह नियम लागू नहीं होता है इसके बाद टीम अपने अनुसार प्लेयर्स को कहीं भी लगा सकती है।
क्या आप जानते है यदि गेंदबाज अपने ओवर में No Ball डालता है तो उसको एक अतरिक्त Ball डालनी होती है और इस No Ball को IPL में Free Hit कहते है। और इस बॉल पर बैट्समैन बिलकुल फ्री होता है हिट लगाने के लिए क्यों की इस बॉल पर बैट्समैन आउट नहीं होता इस बॉल पर सिर्फ Run Out होता है।
सुपर ओवर क्या होता है? (Super Over kya hota hai)
जब मैच दो टीमों के बीच में हो रहा होता है। यदि दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर आकर समाप्त हो जाता है। तो इस कंडीशन में मैच टाई हो जाता है। परंतु आईपीएल में मैच बिना निर्णय के समाप्त ना हो जाए।
इस वजह से सुपर ओवर का रूल लाया गया सुपर ओवर में 6 गेंद यानी 1 ओवर खिलाया जाता है। और उस ओवर में कितने रन बनते हैं। वह दूसरी टीम को एक ओवर में जीतने के लिए बनाने होते हैं और यदि सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर आ जाता है। तब दोबारा से सुपर ओवर करवाया जाता है। आईपीएल एक घरेलू टूर्नामेंट है। जो कि सिर्फ भारत में ही आयोजित किया जाता है।
इस टूर्नामेंट में पूरे विश्व की सभी टीमों से चुने गए बेहतरीन खिलाड़ी को लिया जाता है और इन खिलाड़ियों को लेने का एक अलग ही तरीका होता है। इसमें खिलाड़ियों को जो टीम के मालिक होते हैं। वह इन प्लेयर को खरीद कर या फिर उनकी बोली लगाकर इनको अपनी टीम में शामिल करते हैं। अब आप जान ही गये होंगे की आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है?
यह भी पढ़े :-
- IPL Kya Hota Hai? जाने आईपीएल का पूरा नाम और उससे जुड़ी जानकारी हिंदी में।
- आईपीएल का इतिहास आईपीएल कब सुरु हुआ और किसने बनाया?
- आईपीएल विजेता टीम लिस्ट अभी तक की सभी विजेता टीम के नाम और उन से जुड़ी जानकारी?
Ans : आईपीएल मैच 20-20 ओवर का होता है।
Ans : आईपीएल में 10 टीमे है।