IRCTC App कैसे डाउनलोड करें:- अब आप IRCTC App को Google Play Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या गूगल प्ले स्टोर (How to download irctc app) पर उपलब्ध है यदि आपको गूगल प्ले स्टोर पर ऐप नहीं मिल रहा है तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर वहां से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं आईआरसीटीसी ने ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को ऐप से टिकट बुक करने की सुविधा दे दी है। पहले यह सुविधा केवल वेबसाइट पर ही उपलब्ध थी।
IRCTC App कैसे डाउनलोड करें

How to Download IRCTC App
जिन लोगों को वेबसाइट से टिकट करने में समस्या आती थी उन लोगों को टिकट लेने के लिए चाहे वह सामान्य टिकट हो या फिर तत्काल का टिकट हो काउंटर पर लाइन लगाना पड़ता था और लंबी लाइनों में लगने की वजह से आपका समय खराब होता था इन सब समस्या का समाधान आईआरसीटीसी ने अपना लॉन्चर एप करके आपको दे दिया है।
IRCTC ने अपना ऐप Google Play Store पर Live कर दिया है अब आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर IRCTC App टाइप करना है वहां पर आपको IRCTC का ऐप दिख जाएगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इंस्टॉल बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना है इस तरह आपके मोबाइल में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा अब आप टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। यदि आपको IRCTC का ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिल रहा है तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर वहां से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – IRCTC User Id Kaise Banaye?
IRCTC App से ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें Steps
- Step1: सबसे पहले आपको Google Play Store में जाकर IRCTC App Search करके उस को Install कर लेना है।

- Step2: अब आपको IRCTC का ऐप खोलना है और उसमें आपको Login का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

- Step3: यदि आपने पहले से ही अपनी User ID बना रखी है तो आप सीधे Login कर सकते हैं यदि आपकी आईडी नहीं है तो आपको रजिस्टर करना होगा।

- Step4: जब आप Login करेंगे तो आपको Generate Pin का Option दिखाई देगा आप अपना कोई भी पिन बना सकते हैं।

- Step5: Pin बनाने के बाद Submit पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी उसमें आपको Plan My Journey पर क्लिक करना है।

- Step6: अब आपके सामने टिकट बुक करने की स्क्रीन खुल जाएगी।

- Step7: आपको अपनी ट्रेन Search करने के लिए स्टेशन सेलेक्ट करने पड़ेंगे जहां से आपको अपनी जर्नी स्टार्ट करनी है और आपको जहां तक जाना है उन दोनों स्टेशनों को चुनना है From में आप जहां से अपना टिकट बुक करना चाहते हैं वहां पर अपने स्टेशन का नाम डालें। उसके बाद आपको जहां तक जाना है उस स्टेशन का नाम सेलेक्ट करें। उसके बाद जिस दिन आपको अपना टिकट बुक करना है आपको Date Select करनी है उसके बाद Search Train बटन पर क्लिक कर देना है।

- Step8: अब आपके सामने ट्रेनों की List खुल जाएगी आपको जिस ट्रेन में अपने टिकट बुक करना है या फिर जिस ट्रेन में टिकट उपलब्ध है उस ट्रेन में अपनी क्लास यानेकी स्लीपर (SL) क्लास या फिर 3A, 2A, 1A में टिकट बुक करना चाहते हैं उसका चयन करें।

- Step9: आपके सीट बुक करने का दिन सेलेक्ट करना है आप जैसे ही उसको सेलेक्ट करेंगे आपको नीचे टिकट का किराया कितना है उसका Amount आपको नीचे दिखाई देने लगेगा और उसके बगल में Passenger Details पर क्लिक कर देना है।

- Step10: अब आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा उसमें मैंने अपने गंतव्य राज्य द्वारा जारी स्वास्थ्य निर्देशों का अध्ययन कर लिया है मैं इसे स्वीकार करता हूं और इसका पालन करता हूं। में I Agree के बटन पर क्लिक करना है।

- Step11: अब आपके सामने एक और पापा खुल जाएगा इसमें आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए स्टेशनों का कंफर्मेशन मांगा जाएगा आपको Confirm पर क्लिक करना है।

- Step12: अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी इसमें आपको पैसेंजर ऐड करना है जो आपको नीचे Add New पर क्लिक करना है और यदि आपके साथ कोई बच्चा है तो आपको उसके टिकट के लिए Add Infant पर क्लिक करके उसकी भी डिटेल डालनी होगी।

- Step13: Passenger Details मैं आपका Name, Age, Gender पूछा जाएगा उसके बाद आपको नीचे आपको जिस सीट का सिलेक्शन करना है उस सीट को सेलेक्ट कर ले आप यदि नीचे की सीट लेना चाहते हैं तो लोअर सीट का सिलेक्शन करें मेडिसिन लेना चाहते हैं तो मिडिल सीट का सिलेक्शन करें यदि आप Upper Seat लेना चाहते हैं अगर सीट का सिलेक्शन करें या फिर साइड सीट लेना चाहते हैं तो साइड सीट होगा सिलेक्शन कर ले। सभी चीज भरने के बाद अब Add Passenger पर क्लिक कर दें।

- Step14: अब आपको Your Destination Address में जहां तक आपको जाना है वहां का एड्रेस डालना करना है।

- Step15: एड्रेस भरने के बाद अब आपको अपनी ऑनलाइन Payment Mode को सेलेक्ट करना है इसमें आप यदि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग और वॉलेट के जरिए पेमेंट करते हैं तो उसका ट्रांजैक्शन चार्ज ₹15+GST लगेगा और यदि आप पेमेंट BHIM या फिर UPI से करते हैं तो आपको ट्रांजैक्शन चार्ज ₹10 प्लस जीएसटी देना होगा।

- Step16: अब आपको Review Journey Details पर क्लिक करना है

- Step17: सबसे पहले आपको Captcha भरना है Captch भरने के बाद अब आपके नीचे स्क्रीन पर Proceed to Pay बटन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

- Step18: अब आपके सामने एक Popup खुलेगा उसमें यश पर क्लिक करना है

- Step19: अब आपके सामने Payment ऑप्शन खुल जाएंगे आप जिस ऑप्शन का सिलेक्शन करना चाहते हैं आप उससे सेलेक्ट कर ले।

- Step20: यहां पर आपको Multiple Payment Options से पेमेंट करने का तरीका बताया जा रहा है इसमें आपको कई तरह से पेमेंट करने का Option मिल जाएगा आपको अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन का चयन करके उस पर क्लिक करके नीचे पर बटन पर क्लिक करना है।

- Step21: पेमेंट ऑप्शन खुलने के बाद आपको पेमेंट करना है जैसे ही आप पेमेंट करेंगे उसके बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है सारा प्रोसेस ऑटोमेटिक होगा आपकी टिकट थोड़ी देर में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
यह भी पढ़े – IRCTC ने लांच किया अपना ऐप, ट्रेन का टिकट बुक करना अब और भी हुआ आसान