Indian Cricket Team Squad T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप के लिए 13 खिलाड़ियों का नाम हुआ फाइनल, ये है धुरंधर खिलाड़ी

Indian Cricket Team Squad T20 World Cup 2022 : आईसीसी ने T20 वर्ल्ड कप की डेट जारी कर दी है T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से खेले जाएंगे और 13 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है जो इस वर्ल्ड कप में खेलेंगे। इंडियन क्रिकेट टीम ने भी अपने 13 सदस्य खिलाड़ियों का नाम फाइनल कर लिया है। बहुत जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की लिस्ट सामने आ जाएगी।

Indian Cricket Team Squad T20 World Cup 2022

Indian Cricket Team Squad T20 World Cup 2022

इंडियन क्रिकेट टीम लिस्ट t20 वर्ल्ड कप 2022

NameRole
Rohit Sharma (c)Batsman
KL Rahul (vc)Batsman
Virat KohliBatsman
Suryakumar YadavBatsman
Rishabh PantBatsman / Wicket Keeper
Dinesh KarthikBatsman / Wicket Keeper
Ravindra JadejaAll Rounder
Hardik PandyaAll Rounder
Deepak HoodaAll Rounder
Yuzvendra ChahalBowler
Bhuvneshwar KumarBowler
Mohammed ShamiBowler
Arshdeep SinghBowler

इंडियन क्रिकेट टीम की कब होगी घोषणा T20 वर्ल्ड कप 2022

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने t20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 13 सदस्यों का नाम फाइनल कर लिया है बीसीसीआई ने यह बताया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के नाम एशिया कप खत्म होने के बाद अनाउंस किए जाएंगे। बीसीसीआई है घोषणा 11 सितंबर या 12 सितंबर के बीच कर सकती है। बीसीसीआई ने यह बात भी साफ कर दी है कि t20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा ही भारत क्रिकेट टीम की कमान संभालेंगे रोहित शर्मा को बतौर कैप्टन इस टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी और राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के ये 13 खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप का बनेंगे हिस्सा

अक्टूबर महीने में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाना कर भेजने का निर्णय लिया है और रोहित शर्मा को बतौर कैप्टन भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने का अवसर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे केएल राहुल उपकप्तान रहेंगे। अच्छी फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम में 2 विकेट कीपर बल्लेबाज

Leave a Comment