Telegram Group (100K+) Join Now

भारत में बैन हुए ये 14 मैसेंजर एप्स यहाँ देखें लिस्ट, आतंकी गतिविधियों में किया जाता था इसका प्रयोग

भारत सरकार ने हाल ही में 14 मैसेंजर एप को ब्लॉक कर दिया है। हाल ही में यह पता चला है कि इन मैसेंजर एप्स का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था इस वजह से भारत में बैन हुए ये 14 मैसेंजर एप्स। यहां पर आपको 14 मैसेंजर एप्स Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema की लिस्ट दी गई है और साथ ही साथ यह भी बताया गया है कि यह ऐप क्यों ब्लॉक किए गए हैं।

भारत में बैन हुए ये 14 मैसेंजर एप्स

भारत में बैन हुए ये 14 मैसेंजर एप्स

Blocks 14 Massenger Apps List in India

S.NoApp Name
1.Crypviser
2.Enigma
3.Safeswiss
4.Wickrme
5.Mediafire
6.Briar
7.BChat
8.Nandbox
9.Conion
10.IMO
11.Element
12.Second line
13.Zangi
14.Threema

तुरंत करें इन एप्स को डिलीट

यदि आप अपने पास स्मार्टफोन रखते हैं और आपके पास ऊपर दिए गए एप्स लिस्ट में से कोई भी मैसेंजर एप्स का यूज करते हैं तो उस ऐप को अभी डिलीट कर दें क्योंकि इन एप्स का प्रयोग आतंकवादी आतंकी गतिविधि करने में प्रयोग करते हैं और भारत सरकार ने भी एक बड़ा कदम लेते हुए इन एप्स को भारत में बैन कर दिया है।

क्या वजह थी इन एप्स को बैन करने की

रिपोर्ट के मुताबिक भारत की कुछ जांच एजेंसियों ने यह खुलासा किया है की आतंकवादी हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों को फैलाने के लिए जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों के साथ मिलकर इन मैसेंजर एप्स का प्रयोग कर रहे हैं इसकी पुष्टि होने के बाद भारत सरकार ने इन एप्स पर बैन लगा दिया है। आतंकवादी इस मैसेंजर एप के द्वारा अपने साथियों के साथ मैसेज भेज कर और उनसे चैटिंग करके बात क्या करते थे।

इन एप्स को कैसा डिजाइन किया गया

भारत सरकार को जब एप्स के बारे में पता चला तो भारत सरकार ने इन कंपनियों संपर्क करने की कोशिश करनी चाहिए पर इन कंपनियों से संपर्क नहीं किया जा सकता था। यह एप्स डिवेलप करने वाली कोई भी भारतीय कंपनी नहीं थी इन एप्स को भारत से ऑपरेट भी नहीं किया जा रहा था और इन एप्स के ऑफिस भी भारत में नहीं थे।

इन कंपनियों के द्वारा इन एप्स को ऐसा डिजाइन किया गया था कि इन एप्स को ट्रैक भी नहीं किया जा सकता था इसके अलावा यह भी पता नहीं लगाया जा सकता था कि यह एप किसने डेवलप किया। भारत की जांच एजेंसियों के माध्यम से गृह मंत्रालय ने यह पाया कि है मोबाइल आतंकी गतिविधियों में शामिल है इसलिए इन सभी ऐप को भारत में तुरंत बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े – पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करें?

Updated: May 4, 2023 — 7:47 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now