IPL 2022 Chennai Super Kings (CSK) Match List, इस दिन होंगे CSK के मैच

IPL 2022 Chennai Super Kings (CSK) Match List: आईपीएल में सबसे पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा 26 मार्च को शाम 7:30 बजे चेन्नई के स्टेडियम में मैच खेला जाएगा चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक अपनी टीम के मैचों को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं क्योंकि पिछले वर्ष हुए आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हैं आईपीएल अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में 14 मैच खेलेगी।

IPL 2022 Chennai Super Kings (CSK) Match List

IPL 2022 Chennai Super Kings (CSK) Matches List

पिछले आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती उसका मुकाबला फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने बहुत बुरी तरह हराकर सीरीज अपने नाम की और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों को अपनी टीम की जीत पर बहुत खुशी हुई। ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अच्छे खिलाड़ियों के लिस्ट बना ली है और कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जिनको पहले से ही उसने रिटेन कर लिया है।

यह भी पढ़े – 2022 आईपीएल कब से शुरू होगा? जाने 2022 के आईपीएल में कितनी टीम खेलेंगी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैच लिस्ट 2022

M.Noटीममैच की तारीखमैच का समय स्थान
1चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)26 मार्च 20227:30 PMमुंबई
7चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 31 मार्च 20227:30 PMमुंबई
11चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs पंजाब किंग्स (PBKS)03 अप्रैल 20227:30 PMमुंबई
17चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)09 अप्रैल 20223:30 PMनवी मुम्बई
22चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)12 अप्रैल 20227:30 PMनवी मुम्बई
29चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS गुजरात टाइटन्स (GT)17 अप्रैल 20227:30 PMपुणे (Pune)
33चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS मुंबई इंडियंस (MI)21 अप्रैल 20227:30 PMनवी मुम्बई
38चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS पंजाब किंग्स (PBKS)25 अप्रैल 20227:30 PMमुंबई
46चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS सन राइज़र्स हैदराबाद (SRH)01 मई 20227:30 PMपुणे (Pune)
49चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)04 मई 20227:30 PMपुणे (Pune)
55चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs दिल्ली कैपिटल्स (DC)08 मई 20227:30 PMनवी मुम्बई
59चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs मुंबई इंडियंस (MI)12 मई 20227:30 PMमुंबई
62चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Vs गुजरात टाइटन्स (GT)15 मई 20223:30 PMमुंबई
68चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) VS राजस्थान रॉयल्स (RR)20 मई 20227:30 PMमुंबई

यह भी पढ़े – IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी, ये है IPL के टॉप 10 गेंदबाज

Leave a Comment