Telegram Group (100K+) Join Now

आईपीएल का इतिहास, आईपीएल कब सुरु हुआ और किसने बनाया?

आईपीएल का इतिहास (IPL Ka Itihaas) :- वर्ष 2007 में आईसीएल इंडियन प्रीमियर लीग की स्थापना की गई थी। इसकी स्थापना में जो धनराशि थी वह Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के द्वारा दी गई थी। आईसीसी और बीसीसी के पास इस बोर्ड यानी आईसीएल की मान्यता के लिए कमेटी को भेजा परंतु आईसीएल में कुछ नियम व व्यवस्था सही ढंग से नहीं की गई थी।

आईपीएल का इतिहास (IPL Ka Itihaas)

आईपीएल का इतिहास
IPL Ka Itihaas

जिस वजह से इस बोर्ड को मान्यता प्राप्त नहीं हुई वर्ष 2008 में ललित मोदी ने बीसीसीआई जैसी टी-20 फॉर्मेट पर आधारित आईपीएल की घोषणा की। वर्ष 2010 में यूट्यूब में आईपीएल का सीधा प्रसारण अपने चैनल पर किया। वर्ष 2015 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 3.5 अरब डॉलर का अनुमान लगाया गया था।

आईपीएल का इतिहास

21 मार्च 2010 में एक घोषणा में यह बताया गया कि 2 फ्रेंचाइजी यानेकी 2 टीम और इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी जो दो नई टीम है। वह है। पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल। वर्ष 2011 में यह घोषणा की गई की कोच्चि टस्कर्स केरल ने बीसीसीआई की शर्तों का उल्लंघन किया इस वजह से यह टीम समाप्त हो जाएगी। और फिर 14 सितंबर 2012 में डेक्कन चार्जर्स जिसका कोई मालिक ना होने की वजह से इस टीम को भी समाप्त करने की घोषणा कर दी गई।

आईपीएल में जो भी 8 टीम भाग लेंगी वह आपस में प्रत्येक 3 से 22 मैच जरूर खेलेंगे। लीग चरण समाप्त होने पर जो 4 टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर होंगी वह टीम अगले चरण के लिए चुने जाएंगे। और फिर इन चारों मैं जो दो टीमें विजेता होंगी वह सीधे फाइनल में जाएगी।

आईपीएल की टीम के नाम, आईपीएल टीम के मालिक के नाम, आईपीएल टीम कप्तान के नाम, आईपीएल टीम कब बानी, आईपीएल टीम के शहर के नाम, आईपीएल टीम घरेलु मैदान के नाम।

टीमों के नामसिटी के नामघरेलू मैदानटीम प्रवेशटीम के मालिकटीम के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई, तमिलनाडुएम ए चिदंबरम स्टेडियम2008एन श्रीनिवासन[कृपया उद्धरण जोड़ें] महेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली कैपिटल्सदिल्ली, एनसीआरफिरोज शाह कोटला ग्राउंड2008सज्जन जिंदल[कृपया उद्धरण जोड़ें], ग्रन्ढी मल्लिकार्जुन राव श्रेयस अय्यर
किंग्स इलेवन पंजाबमोहाली (चंडीगढ़), पंजाबपीसीए स्टेडियम, मोहाली होलकर स्टेडियम, इंदौर2008प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, करण पॉल, पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय लोकेश राहुल
कोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता, पश्चिम बंगालईडन गार्डन2008शाहरुख खान, जूही चावला, जय मेहता दिनेश कार्तिक
मुंबई इंडियंसमुंबई, महाराष्ट्रवानखेड़े स्टेडियम2008मुकेश अंबानी रोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्सजयपुर, राजस्थानसवाई मानसिंह स्टेडियम2008मनोज बादले अजिंक्य रहाणे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरबेंगलुरु, कर्नाटकएम चिन्नास्वामी स्टेडियम2008विजय माल्या[कृपया उद्धरण जोड़ें] विराट कोहली
सनराइजर्स हैदराबादहैदराबाद, तेलंगानाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम2013कलानिधि मारन भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल में कुछ टीमें ऐसी भी है। जो आईपीएल में खेली परंतु कुछ वर्ष बाद वह टीम समाप्त हो गई इन टीमों की लिस्ट आपको नीचे टेबल में दिखाई गई है।

टीमों के नामसिटी के नामघरेलू मैदानटीम प्रवेशटीम समाप्तटीम के मालिक
डेक्कन चार्जर्सहैदराबाद, तेलंगानाराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम20082012गायत्री रेड्डी, टी वेंकटराम रेड्डी
कोच्चि टस्कर्स केरलकोच्चि, केरलजवाहरलाल नेहरू स्टेडियम20102011रेंडेज़वस कंसोर्टियम
पुणे वारियर्स इंडियापुणे, महाराष्ट्रडीवाई पाटिल स्टेडियम, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम20102014सुब्रत रॉय
राइजिंग पुणे सुपरजायंटपुणे, महाराष्ट्रमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम20162018संजीव गोयनका
गुजरात लायंसराजकोट, गुजरातसौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम20162018केशव बंसल

आईपीएल मैच जीतने वाली टीम के नाम

विजेता टीममैच जितने का वर्षमैच जीती
राजस्थान रॉयल्स20081
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद20091
चेन्नई सुपर किंग्स2010, 2011,20183
कोलकाता नाइट राइडर्स2012, 20142
मुंबई इंडियंस2013, 2015, 2017, 2019, 20205
सनराइजर्स हैदराबाद20161

यह भी पढ़े –

Updated: April 20, 2023 — 7:33 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *