IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021? और बचे हुए मैच कहा होंगे।

IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021, 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच का आईपीएल मैच दुबई से दोबारा शुरू होगा और इसका फाइनल मैच दुबई में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा

IPL मैच दोबारा कब शुरू होगा 2021

IPL-Match-Dobara-Kab-Shuru-Hoga-2021
IPL-Match-Dobara-Kab-Shuru-Hoga-2021

अब बचे हुये IPL मैच भारत में नहीं होंगे। IPL के बचे मैच UAE में कराये जायेंगे। BCCI ने आईपीएल 19 सितम्बर से करने की सेहमती दे दी है। आईपीएल के बचे 31 मैचों का टाइम टेबल आ चूका है आपको निचे मैच की लिस्ट दी गई है।

आईपीएल मैच की लिस्ट इन हिंदी 2021

मैच की तारीखटीमों के नाममैच का समय
19 सितम्बरचेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंस7.30 PM
20 सितम्बरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7.30 PM
21 सितम्बरपंजाब किंग्स Vs राजस्थान रॉयल्स7.30 PM
22 सितम्बरदिल्ली कैपिटल्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7.30 PM
23 सितम्बरमुंबई इंडियंस Vs कोलकत्ता नाइट राइडर्स7.30 PM
24 सितम्बररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs चेन्नई सुपर किंग्स3.30 PM
25 सितम्बरदिल्ली कैपिटल्स Vs राजस्थान रॉयल्स3.30 PM
25 सितम्बरसनराइजर्स हैदराबाद Vs पंजाब किंग्स7.30 PM
26 सितम्बरचेन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकत्ता नाइट राइडर्स3.30 PM
26 सितम्बरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs मुंबई इंडियंस7.30 PM
27 सितम्बरसनराइजर्स हैदराबाद Vs राजस्थान रॉयल्स7.30 PM
28 सितम्बरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs दिल्ली कैपिटल्स3.30 PM
28 सितम्बरमुंबई इंडियंस Vs पंजाब किंग्स7.30 PM
29 सितम्बरराजस्थान रॉयल्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर7.30 PM
30 सितम्बरसनराइजर्स हैदराबाद Vs चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PM
1 अक्टूबरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs पंजाब किंग्स7.30 PM
2 अक्टूबरमुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स3.30 PM
2 अक्टूबरराजस्थान रॉयल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PM
3 अक्टूबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs पंजाब किंग्स3.30 PM
3 अक्टूबरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs सनराइजर्स हैदराबाद7.30 PM
4 अक्टूबरदिल्ली कैपिटल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स7.30 PM
5 अक्टूबरराजस्थान रॉयल्स Vs मुंबई इंडियंस7.30 PM
6 अक्टूबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs सनराइजर्स हैदराबाद3.30 PM
7 अक्टूबरचेन्नई सुपर किंग्स Vs पंजाब किंग्स3.30 PM
7 अक्टूबरकोलकत्ता नाइट राइडर्स Vs राजस्थान रॉयल्स7.30 PM
8 अक्टूबरसनराइजर्स हैदराबाद Vs मुंबई इंडियंस3.30 PM
8 अक्टूबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs दिल्ली कैपिटल्स7.30 PM
10 अक्टूबरचेन्नई सुपर किंग्स Vs दिल्ली कैपिटल्स7.30 PM
11 अक्टूबररॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Vs कोलकत्ता नाइट राइडर्स7.30 PM
13 अक्टूबरएलिमिनेटर मैच7.30 PM
15 अक्टूबरफाइनल मैच7.30 PM

आईपीएल मैच 2021 के के बचे मैच दोबारा 19 सितंबर से सुरु होंगे और 15 ओक्टोबर तक फाइनल मैच कराये जायेंगे। KKR की टीम में खेल रहे दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस वजह से आईपीएल मैच अनिश्चित समय के लिए डाल दिए गए हैं।

और अब आईपीएल मैच दोबारा कब से शुरू होगा 2021 यह कहना संभव नहीं है। और खिलाड़ियों को कोरोना से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह डिसीजन लेना पड़ा। बीसीसीआई को यह फैसला बड़ी शक्ति से लेना पड़ा।

क्योंकि KKR की टीम में खेल रहे वरुण चक्रवर्ती , संदीप वरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब आईपीएल मैच देखने वाले के मन में यह प्रश्न तो उठ रहा होगा। कि आईपीएल मैच कब होंगे। आईपीएल मैच सितंबर में कराए जाने की उम्मीद है। और यह UAE में आयोजित किए जा सकते हैं।

आईपीएल मैच के दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतजार है। परंतु अभी यह कह पाना मुश्किल है की आईपीएल मैच की डेट क्या होगी। बीसीसीआई ने आईपीएल मैच कराने का आश्वासन दिया है।खिलाड़ियों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से बीसीसीआई बड़ी चिंतित है।

कैसे इन खिलाड़ियों को कोरोना वायरस हुआ। यह सबसे बड़ा प्रश्न है। क्योंकि इतनी ज्यादा सुरक्षा होने के बावजूद खिलाड़ियों में कोरोना वायरस फैल गया। यह एक चिंता का विषय है। खिलाड़ी देश की धरोहर होते हैं। इनकी सुरक्षा करना इनका कर्तव्य है।

यह भी पढ़े:-

Leave a Comment