IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, IPL टॉप 10 सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी

IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी की जानकारी यहाँ दी गई है। आईपीएल जब से शुरू हुआ तभी से यह इतना ज्यादा पॉपुलर हुआ कि यह पूरे विश्व में देखा जाने लगा ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें पूरे विश्व के क्रिकेटर खिलाड़ियों को मिलाकर टीमें बनाई जाती हैं। इस वजह से यह खेल इतना ज्यादा पसंद किया जाने लगा। आईपीएल मैच T20 फॉर्मेट पर खेला जाता है आईपीएल में एक पारी में 20 ओवरों का खेल खेला जाता है।

IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी

IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी
Most Sixes in IPL

IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल में किसी भी टीम को जीतने के लिए टीम का स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी टीम की जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है। रन बनाने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों के ऊपर होती है आईपीएल फॉर्मेट में इतने बेहतरीन खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं जिन्होंने आईपीएल में इतिहास बना दिया। अपनी टीम के लिए बल्लेबाज तेज गति से रन बनाते हैं और चौकों छक्कों की बौछार कर के मैदान में दर्शकों को आकर्षित करते हैं।

यह भी पढ़े – IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी, ये है IPL के टॉप 10 गेंदबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

यदि आप क्रिकेट में दिलचस्पी रखते हैं तो आईपीएल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों का नाम सुनते ही आपके मन में सिर्फ एक खिलाड़ी का नाम आएगा और वह है क्रिस गेल। क्रिस गेल ने पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर किया है। आईपीएल में सिक्स लगाने में क्रिस गेल अंक तालिका में पहले नंबर पर विराजमान है।

रैंक खिलाड़ी मैच मैच6sकुल रन
1क्रिस गेल1423574965
2एबी डीविलियर्स1842515162
3रोहित शर्मा2132275611
4एम एस धोनी2202194746
5किरॉन पोलार्ड1782143268
6विराट कोहली2072106283
7सुरेश रैना2052035528
8डेविड वॉर्नर1502015449
9शेन वॉटसन1451903874
10रॉबिन उथप्पा1931684722

यह भी पढ़े – IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी, ये है टॉप 10 बल्लेबाज

क्रिस गेल

क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं उन्होंने आईपीएल में अभी तक 142 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 357 सिक्स लगाए हैं। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 4965 रन बनाए हैं।

एबी डी विलियर्स

एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 251 छक्के जड़े हैं और उनके द्वारा आईपीएल में बनाया गया इसको 5162 का है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भारतीय टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 213 मैच खेलकर 227 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है इन्होंने आईपीएल में अभी तक 5611 रन बनाए हैं।

एम एस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान जिन्होंने आईपीएल में 220 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 219 सिक्स लगाए हैं और उन्होंने आईपीएल में अभी तक 4746 रन बनाए हैं।

किरॉन पोलार्ड

किरॉन पोलार्ड वेस्टइंडीज टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जिन्होंने 178 मैच खेले हैं और 214 छक्के लगाकर वह पांचवें पायदान पर उपस्थित हैं इन्होंने आईपीएल में अभी तक 3268 रन बनाए हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली ने आईपीएल में अभी तक 207 मैच खेलकर 210 सिक्स लगाए हैं इन्होंने आईपीएल में अभी तक 6283 रन बनाए हैं जो कि आईपीएल में एक बल्लेबाज के द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है।

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 203 छक्के लगाए हैं सुरेश रैना ने अभी तक आईपीएल में 5528 रन बनाए हैं ।

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने 150 मैच खेलकर 201 छक्के जड़े हैं डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अभी तक 5449 रन बनाए हैं।

शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं जिन्होंने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 145 मैच खेलकर 190 सिक्स लगाए हैं उन्होंने आईपीएल में 3874 रन बनाए हैं।

रोबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में 193 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 168 छह लगाए हैं और रोबिन उथप्पा ने आईपीएल में 4722 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े – 2023 आईपीएल कब शुरू होगा?