Telegram Group (100K+) Join Now

IPL Purple Cap Winner List 2008 to 2022, IPL पर्पल कैप जितने वाले खिलाड़ी

IPL Purple Cap Winner List : आईपीएल वर्ष 2008 में शुरू किया गया था और आईपीएल 2022 तक पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की संख्या 12 है जिसमें से भुवनेश्वर कुमार ने वर्ष 2016-17 IPL सबसे ज्यादा विकेट लेकर लगातार दो बार आईपीएल में पर्पल कैप जीती। ड्वेन ब्रावो ने वर्ष 2013 IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी और वर्ष 2015 में भी विभिन्न ब्रावो ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीतकर अपने नाम की।

IPL Purple Cap Winner List (IPL पर्पल कैप जितने वाले खिलाड़ी)

IPL Purple Cap Winner List

पर्पल कैप किसको दी जाती है

पर्पल कैप उस खिलाड़ी को दी जाती है जो आईपीएल में अपनी बोलिंग से अच्छा प्रदर्शन करके सबसे ज्यादा विकेट लेता है एक सीजन में पर्पल कैप लेने की स्पर्दा गेंदबाजो में चलती रहती है और जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा विकेट होते हैं पर्पल कैप उसको दे दी जाती है परंतु फाइनल मैच होने के बाद जिस खिलाड़ी के सबसे ज्यादा विकेट होते हैं पर्पल कैप उसको दी जाती है। वर्ष 2021 में हर्षद पटेल ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए कुल 15 मैचों में 32 विकेट झटके जिसमें उन्होंने एक बार एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट लिए।

IPL Purple Cap Winner List 2008 to 2023

IPL वर्षखिलाड़ी नामटीम नामकुल मैचविकेट5W
2021Harshal PatelRoyal Challengers Bangalore15321
2020Kagiso RabadaDelhi Capitals17300
2019Imran TahirChennai Super Kings17260
2018Andrew TyeKings XI Punjab14240
2017Bhuvaneshwar KumarSunrisers Hyderabad14261
2016Bhuvaneshwar KumarSunrisers Hyderabad17230
2015Dwayne BravoChennai Super Kings17260
2014Mohit SharmaChennai Super Kings16230
2013Dwayne BravoChennai Super Kings18320
2012Morne MorkelDelhi Daredevils16250
2011Lasith MalingaMumbai Indians16281
2010Pragyan OjhaDelhi Capitals16210
2009RP SinghDelhi Capitals16230
2008Sohail TanvirRajasthan Royals11221

हर्षल पटेल

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 15 मैचों में 23 विकेट झटके यह उनका आईपीएल 2021 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हषर्ल पटेल ने एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट लेकर बल्लेबाजी कर रही टीम को धराशाई कर दिया था।

कगिसो रबाडा

वर्ष 2020 में दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेल रहे हैं कगिसो रबाडा ने कुल 17 मैच खेले जिसमें उन्होंने 30 विकेट झटके यह उनके आईपीएल का सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

यह भी पढ़े – IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी, ये है IPL के टॉप 10 गेंदबाज

इमरान ताहिर

वर्ष 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कर रहे खेल रहे इमरान ताहिर ने अपनी बोलिंग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए 17 मैचों में 26 विकेट झटके यह उनके आईपीएल का अच्छा प्रदर्शन था।

यह भी पढ़े – IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी, ये है टॉप 10 बल्लेबाज

एंड्रयू टाय

वर्ष 2018 के आईपीएल में एंड्रयू ट्रॉय ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 14 मैच खेलकर 24 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की।

यह भी पढ़े – IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, IPL टॉप 10 सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी

भुवनेश्वर कुमार

वर्ष 2017 और 2016 के आईपीएल में भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया। वर्ष 2016 में भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैच खेले और 23 विकेट झटके। वर्ष 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने 14 मैच खेलकर 26 मैच झटके जिसमें उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन दिखाया।

ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो ने वर्ष 2015 और 2013 के आईपीएल में शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सर्वाधिक विकेट लिए। वर्ष 2013 में ड्वेन ब्रावो ने 18 मैच खेलकर 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। वर्ष 2015 में इन्होंने 17 मैच खेलकर 26 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की।

मोहित शर्मा

वर्ष 2014 के आईपीएल में मोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16 मैच खेलकर 23 विकेट झटके और पर्पल कैप अपने नाम की।

मोर्ने मोर्कल

वर्ष 2012 के आईपीएल में मोर्ने मोर्कल दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 25 विकेट झटके और पर्पल कैप को अपने नाम किया।

लसिथ मलिंगा

लसिथ मलिंगा ने वर्ष 2012 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 16 मैच खेले और 28 विकेट झटके एक पारी में इन्होंने 5 विकेट लेकर टीम को धराशाई कर दिया।

प्रज्ञान ओझा

प्रज्ञान ओझा ने वर्ष 2010 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलते हुए अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 16 मैच खेलकर 21 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की।

आरपी सिंह

दिल्ली कैपिटल की तरफ से वर्ष 2009 में आरपी सिंह ने अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 16 मैचों में 23 विकेट झटके और पर्पल कैप अपने नाम की।

सोहेल तनवीर

राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेल रहे सोहेल तनवीर ने आईपीएल 2008 काफी अच्छी बॉलिंग का प्रदर्शन किया इन्होंने 11 मैच में खेलकर 22 विकेट झटके और पर्पल कैप अपने नाम की।

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now