Telegram Group (100K+) Join Now

IPL 2023 सेमी फाइनल कब है यहाँ देखें सेमी फाइनल कब और कहाँ खेला जायेगा

IPL 2023 सेमी फाइनल कब है: बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 में सेमीफाइनल (ipl 2023 semi final match list) मैच के शेड्यूल्ड की जानकारी दे दी है। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। सभी टीमों ने अपने लीग मैच 70 मुकाबले खेल लिए है। इस बार आईपीएल में दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिला है। यहां पर आपको IPL 2023 के सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएंगे की पूरी जानकारी दी जा रही है।

बीसीसीआई की तरफ से आज सेमीफाइनल मैच के शेड्यूल (ipl 2023 schedule semi final match venue) जारी करने की सम्भावना जताई जा रही है। आईपीएल का सेमीफाइनल मैच किन टीमों के बीच खेला जायेगा और कहा पर होगा यहाँ आपको निचे पूरी जानकारी दी गई है। अंक तालिका के हिसाब से जो भी Top 4 नंबर पर टीम होंगी उन्हें सेमीफाइनल में भेज दिया जायेगा। सेमीफाइनल के लिए सभी टीमों में से 4 टीमों के नाम नीचे दिए गए है।

IPL 2023 सेमी फाइनल कब है

IPL 2023 सेमी फाइनल कब है

IPL 2023 Semifinal Match Schedule

S.Noटीममैचमैच तारीखसमयस्थान
1गुजरात टाइटंस Vs चेन्नई सुपर किंग्सQualifier 123 मई 20237:30 Pmचेन्नई
2लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) Vs मुंबई इंडियंसEliminator24 मई 20237:30 Pmचेन्नई
3गुजरात टाइटंस (GT) Vs मुंबई इंडियंस (MI)Qualifier 226 मई 20237:30 Pmअहमदाबाद
4चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटंस (GT)Final28 मई 20237:30 Pmअहमदाबाद

IPL 2023 Semi Final Team List

S.NoTeam NameMWLPoints
1.गुजरात टाइटन्स (GT)1410420
2.चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)148517
3.लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)148517
4.मुंबई इंडियंस (MI)148616

कौन सी टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में

आईपीएल के सेमीफाइनल मैच में जगह बनाने के लिए अंकतालिका में Top 4 में जगह बनानी पड़ती है और वही चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचते हैं। IPL 2023 की विजेता गुजरा टाइटन की टीम इस IPL में भी अच्छा प्रदर्शन दिखा रही है और इसके IPL के सेमीफाइनल में गुजरा की टीम पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी इस आईपीएल में अच्छा खेल दिखया और वही दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम भी काफी अच्छा खेल दिखाया। मुंबई इंडियंस (MI) टीम ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

IPL 2023 सेमी फाइनल कब और कहां होगा

दर्शकों को आईपीएल के सेमीफाइनल मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से सेमीफाइनल मैच की लिस्ट अभी तक जारी नहीं की गई है परंतु सूत्रों के मुताबिक आईपीएल मैच के मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाने की उम्मीद जताई जा रही हैं। 23 मई से 28 मई तक आईपीएल के सेमीफाइनल मैच खेले जायेंगे।

यह भी पढ़े –

Updated: May 26, 2023 — 11:20 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now