Telegram Group (100K+) Join Now

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट अभी तक की सभी विजेता टीम के नाम और उन से जुड़ी जानकारी?

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट और उनके नाम। वर्ष 2008 से आईपीएल की शुरुआत की गई थी और अभी तक 15 आईपीएल खेले जा चुके हैं। 2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया। वर्ष 2022 के आईपीएल में पहली बार खेल रही गुजरात टाइटन की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती।

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

ipl-vijeta-team-list.jpg
IPL Vijeta Team List
IPL वर्षटीम के नामविजेता टीममैच का रिजल्ट्स
2008राजस्थान रॉयल्स Vs चेन्नई सुपर किंग्सराजस्थान रॉयल्सराजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से मैच जीता
2009डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरडेक्कन चार्जर्स हैदराबादडेक्कन चार्जर्स हैदराबाद 6 रनों से मैच जीता
2010चेन्नई सुपर किंग्स Vs मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स ने 22 रनों से मैच जीता
2011चेन्नई सुपर किंग्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरचेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स ने 58 रनों से मैच जीता
2012कोलकाता नाइट राइडर्स Vs चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट से मैच जीता
2013मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस ने 23 रनों से मैच जीता
2014कोलकाता नाइट राइडर्स Vs किंग्स इलेवन पंजाबकोलकाता नाइट राइडर्सकोलकाता नाइट राइडर्स के 3 विकेट से मैच जीता
2015मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस ने 41 रनों से मैच जीता
2016सनराइजर्स हैदराबाद Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरसनराइजर्स हैदराबादसनराइजर्स हैदराबाद ने 8 रनों से मैच जीता
2017मुंबई इंडियंस Vs राइजिंग पुणे सुपरजायंट्समुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस ने 1 रन से मैच जीता
2018चेन्नई सुपर किंग्स Vs सनराइजर्स हैदराबादचेन्नई सुपर किंग्सचेन्नई सुपर किंग्स ने 8 विकेट से मैच जीता
2019मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस ने 1 रन से मैच जीता
2020मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्समुंबई इंडियंसमुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से मैच जीता
2021 चेन्नई सुपर किंग्स Vs कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से मैच जीता
2022गुजरात टाइटंस (GT) Vs राजस्थान रॉयल्स (RR)गुजरात टाइटंस (GT)गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से मैच जीता

IPL 2022 विजेता: गुजरात टाइटंस (GT)

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

29 मई 2022 के दिन आईपीएल का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन की टीम ने यह स्कोर 18.1 ओवरों में ही पूरा कर लिया गुजरात टाइटन की टीम ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया गुजरात टाइटन की टीम ने वर्ष 2022 के आईपीएल का खिताब जीतकर अपने नाम किया।

IPL 2021 विजेता: चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

2021 का आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स ने 27 रनों से कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपने नाम किया। अभी तक आईपीएल में कुल 13 टीमों ने भाग लिया है परंतु इस समय केवल 8 टीम ही टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। और जो 5 टीम थी वह अब आईपीएल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रह गई है। अभी तक आईपीएल में 6 टीमों ने आईपीएल जीता है। और 10 टीमें फाइनल तक पहुंच चुकी हैं।

अभी तक इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब जीते हैं। उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 2021 का आईपीएल जितने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 4 आईपीएल जितने वाली दूसरी टीम है। 2008 में सबसे पहला आईपीएल जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स थी।

FAQ

Q1 : IPL 2022 फाइनल विजेता टीम?

Ans : गुजरात टाइटंस (GT)

Q2 : IPL 2021 फाइनल विजेता टीम?

Ans : चेन्नई सुपर किंग्स

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Comment