Jio Phone में Email ID कैसे बनाये जानिए हिंदी में

क्या आप जानते है Jio Phone में Email ID कैसे बनाये (Jio Phone Me Email ID Kaise Banaye)। अगर आपके पास एक जिओ फोन है और आप सीखना चाहते हैं की जीमेल आईडी कैसे बनाएं तो हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताएंगे जीमेल आईडी बनाने के लिए हमें कुछ चीजों की आवश्यकता होगी जो कि हम आपको आगे बताएंगे।

Jio Phone में Email ID कैसे बनाये

Jio Phone Me Email ID Kaise Banaye

आज के समय में Gmail ID हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनती जा रहा है। Gmail ID की मदद से हम एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। और इंफॉर्मेशन भी Share कर सकते हैं। इस इंटरनेट की दुनिया में संचार का माध्यम बहुत ही Easy हो चुका है। भारत में जिओ के उपभोक्ता बहुत है।

और उनमें जिओ फोन यूज करने वाले उपभोक्ता बहुत सारे हैं। जिओ फोन न्यूज़ करने वाले उपभोक्ता इंटरनेट का यूज तो बहुत करते हैं। परंतु कुछ उपभोक्ता ऐसे भी हैं। जिन्हें जीमेल आईडी बनानी नहीं आती है। हम आपको Easy Step में बताएंगे की Gmail ID कैसे बनाई जाती है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। जीमेल आईडी बनाने के लिए कुछ Steps है जो हमें फॉलो करने होंगे।

Step1:- आपको अपने जिओ फोन के Browser को ओपन करना है। और उसमें www.gmail.com लिखकर एंटर करना है।

Jio Phone में Email ID कैसे बनाये

Step2:- जब आपके Browser में जीमेल खुल जाएगा तब उसमें आपको एक ऑप्शन दिखेगा Create Account. Create Account पर क्लिक कर Next पर क्लिक कर दें।

Step2

Step3:- Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म पेज खुलेगा जिसमें आपकी कुछ डिटेल्स भरनी होगी First Name, Last Name, User ID आप अपने अनुसार बना सकते हैं। इसके बाद आपको अपना Password क्रिएट करना होगा Password क्रिएट करने में आपको कुछ चीजों का ध्यान देना है।

जैसे आपको पासवर्ड बनाने में कुछ अल्फाबेट न्यूमैरिक और स्पेशल करैक्टर का यूज करना होगा और इस पासवर्ड को जब आप क्रिएट कर लेंगे तब आपको अपना पासवर्ड ध्यान रखना होगा पासवर्ड क्रिएट करने के बाद कंफर्म जो आपने पासवर्ड डाला हुआ है। वही Password यहां पर आपको डालना पड़ेगा कंफर्म करने के लिए। अब आप Next बटन पर क्लिक कर दें।

Step 3

Step4:- जब आप Next बटन पर क्लिक करेंगे तब एक स्क्रीन और ओपन होगी जिसमें Verify Your Phone Number यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिसको आप अपने Gmail Account से लिंक करना चाहते हैं। उस मोबाइल नंबर को डालने के बाद यहां पर जीमेल वेरिफिकेशन के लिए 6 Digit का  वेरिफिकेशन कोड आपके मोबाइल पर भेजेगा।

Jio Phone में Email ID कैसे बनाये

Step5:- जब आप 6 Digit वेरीफिकेशन कोड डालकर Verify कर देंगे तब आपके सामने एक स्क्रीन और Open होगी जिसमें आपको अपने पर्सनल डिटेल डालनी होगी Recovery Email Address डालने का ऑप्शन यहां इसलिए दिया जाता है। जिससे कि अगर आप अपना मेल आईडी का पासवर्ड अगर भूल जाते हैं। तो आप इस रिकवरी ईमेल एड्रेस के जरिए आप अपनी मेल आईडी को रिकवर कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। अब आपको नीचे अपना Date of Birth भरना होगा Date of Birth भरने के बाद आपको अपना Gender सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना होगा।

Jio Phone में Email ID कैसे बनाये

Step6:- जब आप Next पर क्लिक कर देंगे तब Gmail की एक Privacy and Terms वाला पेज Open होगा इस पेज को स्क्रोल कर कर आप नीचे जब आएंगे तब आपका I Agree वाला बटन दिखने लगेगा और फिर हम उसकी Privacy and Terms को Agree कर देंगे तब इसके बाद आपकी Gmail ID बन जाएगी और आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा।

Jio Phone में Email ID कैसे बनाये

Leave a Comment