Telegram Group (100K+) Join Now

कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? प्रो कबड्डी 2023 टीम लिस्ट?

कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं :- कबड्डी के खेल में 7 खिलाड़ी खेलते हैं। कबड्डी की टीम में 12 खिलाड़ी चुने जाते हैं परंतु इन 12 खिलाड़ी में से केवल 7 खिलाड़ी ही मैदान में खेलने के लिए उतरते हैं। दोनों टीमों (kabaddi ki team mein kitne khiladi hote hain) की तरफ से मैदान पर 7-7 खिलाड़ी मैदान में खेलने के लिए उतरते हैं।

यह एक ऐसा खेल है जिसको देखने में काफी आनंद आता है और ज्यादा समय भी इसमें आपको देना नहीं पड़ता है। यहां पर आपको कबड्डी टीम में कितने प्लेयर होते हैं की पूरी जानकारी दी जा रही है और प्रो कबड्डी में कितनी टीमें है उसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है।

कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं

कबड्डी टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं
kabaddi team me kitne player hote hai

प्रो कबड्डी विजेता 2022

वर्ष 2022 में प्रो कबड्डी का सीजन 9 खेला गया था और इसका फाइनल मैच जयपुर पिंक पैंथर और पुणेरी पलटन के बीच में खेला गया था। यह मैच इतना रोमांचित था कि वह मैच अंतिम समय तक बराबरी पर चलता रहा और आखरी समय में जयपुर पिंक पैंथर ने 4 पॉइंट से प्रो कबड्डी 2022 सीजन 8 का खिताब अपने नाम कर लिया। जयपुर पिंक पैंथर रनर्स विजेता रही। जयपुर पिंक पैंथर की टीम ने पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल जीतकर प्रो कबड्डी सीजन 2022 का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़े – हॉकी के नियम, इतिहास, खेल का मैदान और महत्वपूर्ण जानकारी

कबड्डी मैच की समय अवधि

यह खेल दो हाफ में खेला जाता है पूरे मैच की अवधि 40 मिनट की होती है। इन दोनों हाफ में मैच की अवधि 20-20 मिनट की होती है। पूरे मैच में हर टीम के पास यह अधिकार होता है कि वह 5 खिलाड़ियों की अदला बदली कर सकते हैं। यदि खेल में टीम को लगता है कि कोई भी निर्णय गलत लिया गया है तो हर टीम के पास 1-1 रिव्यू दिया जाता है जिसका प्रयोग वह मैच में कर सकते हैं। और यदि टीम के द्वारा लिया गया रिव्यू सही निकला है तो उसका रिव्यू बरकरार रहता है। कबड्डी मैच में बोनस प्वाइंट, सुपर रेड, सुपर टैकल, सुपर 10, हाई-फाइव, डु और डाई जैसे नियमों का प्रयोग होने से कबड्डी मैच और भी ज्यादा रोमांचित हो जाता है।

कबड्डी क्या है

भारत में कबड्डी खेल पसंदीदा खेलों में से एक है। कबड्डी मैच दो टीमों के बीच में खेला जाता है। दोनों टीमों में 7-7 खिलाड़ी मैदान में खेलते हैं। इन दोनों टीमों के बीच में खेले गए मुकाबले में जिस टीम के अंक सबसे ज्यादा होंगे वह टीम विजेता होती है। कबड्डी का खेल राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय रूप से खेला जाता है।

यह भी पढ़े – T20 मैच में कितने ओवर होते है? और T20 में पावर प्ले कितने ओवर का होता है?

प्रो कबड्डी टीम लिस्ट

S.Noटीमों के नाम
1.बंगाल वारियर्स
2.बेंगलुरु बुल्स
3.दबंग दिल्ली
4.गुजरात फॉर्चून जाएंट्स
5.हरियाणा स्टीलर्स
6.जयपुर पिंक पैंथर्स
7.पटना पाइरेट्स
8.पुनेरी पल्टन
9.तमिल थलाइवाज
10.तेलुगु टाइटन्स
11.यू मुम्बा
12.यूपी योद्धा
Q1: कबड्डी में कितने खिलाड़ी होते हैं?

Answer: 07 खिलाड़ी

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *