यदि आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं या इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की तैयारी कर रहे हैं। इस पेज के जरिए हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर (Kaise Bane Income Tax Officer), इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बन सकते हैं। इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने इसका उत्तर जानने के लिए कृपया अंत तक पढ़े।
कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर

आप सभी यह तो अच्छे से जानते होंगे कि भारत में आयकर विभाग यानी इनकम टैक्स ऑफिस के कर्मचारियों एवं अधिकारों की बहुत इज्जत की जाती है इसके साथ ही हमारी भारतीय जनता इन आयकर विभाग कर्मचारियों के प्रति कितने भरोसेमंद है।
यदि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इतना करियर बनाना चाहते हैं या आयकर विभाग में किसी ऑफिसर का पद पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा।
कई हुआ है इस पद पर सफलता प्राप्त करने के लिए दिन और रात एक कर के मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाते क्योंकि उन्हें यह नहीं पता होता कि इस विभाग में आने के लिए उन्हें किस चीज में कितनी मेहनत करनी है।
आयकर विभाग अधिकारी की मासिक वेतन (तनख्वाह)
पे स्केल (Pay Scale) | 9300 से 34800/- |
ग्रेड पे (Grade Pay) | 4600/- |
प्रारंभिक वेतन (Initial Pay) | 9300/- |
कुल वेतन (Total Pay) | 13900/- |
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता / आयकर विभाग के अधिकारी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए प्रयास कर रहा है उस उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन अच्छे अंको से पास होना चाहिए।
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए उम्र सीमा / आयकर विभाग के अधिकारी बनने के लिए उम्र की सीमा
किसी भी उम्मीदवार को जो इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आवेदन करने जा रहा है उसकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 27 वर्ष होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार आवेदन करते समय नियमानुसार अपनी जाति (ST/ SC, OBC) के कोटे से पाए गए उम्र में छूट का प्रावधान भी लगा सकते हैं।
जाति अनुसार उम्र सीमा में छूट
सरकार द्वारा अलग-अलग जातियों को कुछ उम्र की छूट प्रदान की गई है।
ST/ SC | 5 वर्ष |
OBC | 3 वर्ष |
PWD | 10 वर्ष |
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता / आयकर विभाग अधिकारी बनने हेतु शारीरिक योग्यता
यदि आप भी आयकर विभाग में अधिकारी बनने के लिए जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं तो आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि क्या आप में शारीरिक योग्यता है इस नौकरी को प्राप्त करने के लिए। आयकर विभाग मैं अधिकारी बनने के लिए पुरुषों और महिलाओं की शारीरिक योग्यता में थोड़ा अंतर होता है।
पुरुषों के लिए शारीरिक योग्यता
ऊंचाई (Height) | 157 सेंटीमीटर |
फुल आया हुआ सीना (Chest) | 81 सेंटीमीटर |
पैदल चलकर | 15 मिनट से 1600 मीटर की दूरी |
साइकिलिंग | 30 मिनट मैं 8 किलोमीटर की दूरी तय करना अनिवार्य है |
महिलाओं के लिए शारीरिक योग्यता
ऊंचाई (Height) | 152 सेंटीमीटर |
वजन (Weight) | 48 kg |
पैदल चलक | 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी |
साइकिलिंग | 20 मिनट में 3 किलोमीटर की दूरी तय करना अनिवार्य है |
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा / आयकर विभाग में अधिकारी बनने के लिए परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग( SSC) द्वारा SSC CGL की परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो आयकर विभाग में अधिकारी बनने के लिए छात्रों को लिखना अनिवार्य होता है। हर साल एक बार इस पद के लिए SSC द्वारा आवेदन निकाला जाता है।
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया /आयकर विभाग अधिकारी मे चयन प्रक्रिया
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
यह पहले चरण की परीक्षा होती है जो आयकर विभाग अधिकारी बनने हेतु उम्मीदवारों को देनी होती है। यह परीक्षा लिखित रूप मैं होती है। सभी उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में बैठा कर इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके होते हैं उन्हें यह दूसरे चरण की परीक्षा में हिस्सा लेने का मौका मिलता है। यह परीक्षा भी लिखित रूप से ली जाती है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना भी उतना ही अनिवार्य है जितना प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है।
साक्षात्कार (Interview)
जब उम्मीदवार पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें यह तीसरा चरण में सफल होना जरूरी होता है। इस दौरान परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
इन तीनों चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है जिसमें सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के प्रदर्शन के अनुसार उनको पहले से आखरी तक की रैंक दी जाती है। जिन उम्मीदवारों का नाम दिए गए इस मेरिट लिस्ट में शामिल होता है उन को आयकर विभाग में अधिकारी के पद के लिए चुन लिया जाता है।
इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी / आयकर विभाग अधिकारी की तनख्वाह
एक आयकर विभाग अधिकारी की मासिक तनख्वाह लगभग 9300 से ₹34600 तक होती है। अलग-अलग राज्यों के अनुसार तनखा में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम सिलेबस और पैटर्न
- सामान्य ज्ञान
- अंकगणित
- सामान्य अंग्रेजी
- जनरल इंटेलिजेंस
- एडवांस एकाउंटेंसी
- अलाइड लॉज़
- कंप्यूटर जागरूकता
परीक्षा का नाम | विषय का नाम | अंक | प्रश्न | परीक्षा का समय |
---|---|---|---|---|
ऑब्जेक्टिव टाइप | 1. एडवांस एकाउंटेंसी 2. अलाइड लॉज़ 3. ऑफिस प्रोसीजर 4. इनकम टैक्स लॉ एंड अलाइड टैक्सेज | 100 100 100 100 | 100 100 100 100 | हर विषय के प्रश्न पत्र के लिए 2 घंटा |
सब्जेक्टिव टाइप | इनकम टैक्स & एकाउंटेंसी | 100 | 100 | घंटे की परीक्षा |
यह भी पढ़े – सरकारी जमीन कितने प्रकार की होती है?