Telegram Group (100K+) Join Now

बेमेल खाना इन खाद्य पदार्थ को मिलाकर बिलकुल नहीं खाये हो सकता है स्वस्थ को बड़ा नुकसान, विरुद्ध आहार की संपूर्ण सूची

बेमेल खाना इन खाद्य पदार्थ को मिलाकर बिलकुल नहीं खाये हो सकता है स्वस्थ को बड़ा नुकसान, विरुद्ध आहार की संपूर्ण सूची यहाँ बताई गई है। खाने को तो जो जी आए, खा लें। मगर नहीं। कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जिनका आपस में कोई तालमेल नहीं तारतम्य नहीं। जिनको खाने से कोई न कोई रोग, रिएक्शन या आपदा आ सकती है। जान लेने के बाद तो भूल करनी ही नहीं चाहिए। आइए, ऐसे बेमेल विभिन्न पदार्थों को जानें।

बेमेल खाना इन खाद्य पदार्थ को मिलाकर बिलकुल नहीं खाये

बेमेल खाना इन खाद्य पदार्थ को मिलाकर बिलकुल नहीं खाये

यह भी पढ़े – सदा स्वस्थ रहने के आसान उपाय, स्वस्थ रहने के कुछ मन्त्र

कौन से खाद्य पदार्थ एक साथ नहीं खाने चाहिए

  • यदि कोई खिचड़ी खाते समय, साथ ही खीरा भी खा लेगा तो उसे पेट दर्द हो जाना आम बात है।
  • आप को चाय पीनी है तो पीजिए। दूध पीना है तो जरूर पीएं। मगर इनसे तुरन्त पहले या तुरन्त बाद में ठंडी लस्सी या ठंडा पानी न पीएं।
  • यदि कोई व्यक्ति अंगूर खा रहा हो तो उसे इसके साथ किसी भी रूप में शहद नहीं सेवन करना चाहिए। वरना मेदा दर्द करेगा।
  • आप जान कर चकित होंगे कि दूध और शराब एक साथ लेने से मौत भी हो सकती है। भला फिर क्यों करनी ऐसी गलती ?
  • कभी भी चावल खाते वक्त, किसी भी प्रकार से सिरका मत सेवन करें। यदि ऐसी गलती करेंगे तो मेदा तथा पेट विकार हो जाएंगे।
  • शहद और घी की समान मात्रा एक साथ खाना बड़ा दुखदायी हो सकता है। इससे ‘फालिज’ रोग होने की सम्भावना रहती है।
  • खरबूजा खा रहे हैं तो दही की कटोरी पास न फटकने दें। एक साथ दोनों का सेवन पेट में दर्द कर देता है।
  • यदि आप ‘कालिक पेन’ से बचे रहना चाहते हैं तो भूलकर भी पनीर तथा दही एक साथ नहीं खाएं।
  • शहद के साथ खरबूजा खाने की मनाही है। मूली भी शहद के साथ नहीं खानी चाहिए।
  • यदि आपने लहसुन खाया है या प्याज, फिर दूध मत पीएं।
  • अरहर की दाल खाई हो तो दूध पीना गड़बड़ी कर देगा।
  • कहते हैं जो मछली खाने के बाद गन्ने का रस पी ले, या फिर दूध पी ले अथवा शहद खा ले तीनों अवस्थाएं बड़ी ही खतरनाक होती हैं। इससे त्वचा के रोग या फिर कोढ़ हो सकता है।
  • दही खा ली हो तो इसके तुरन्त बाद या दही के साथ अण्डा अथवा इमली का सेवन कई प्रकार की परेशानी कर सकता है। सावधान।
  • यदि किसी ने कुछ खटाई खा ली हो तो तुरन्त बाद शर्बत नहीं पीना चाहिए। लस्सी भी नहीं। पेट से जुड़ा कोई रोग हो जाएगा।
  • यदि कोई केले के साथ लस्सी पी ले, अथवा कटोरी दही की खा जाए तो यह बिगाड़ करते हुए हैजा का रोग भी कर सकता है।
  • घी तथा तेल को मिलाकर नहीं खाना चाहिए।
  • मांस खा रहे हों तो मूली को हाथ न लगाएं। दोनों बेमेल हैं।
  • बदहजमी से बचना है तो दूध के साथ कोई खटाई मत खाएं।

हो सकता है ऐसे कोई और भी बेमेल पदार्थ हों, जिन्हें एक साथ नहीं खाना चाहिए। मगर यहां जो दे दिए हैं, इनसे जरूर परहेज करें।

यह भी पढ़े – दांतों की चमक और मजबूती बढ़ाने के घरेलू नुस्खे

अस्वीकरण – यहां पर दी गई जानकारी एक सामान्य जानकारी है। यहां पर दी गई जानकारी से चिकित्सा कि राय बिल्कुल नहीं दी जाती। यदि आपको कोई भी बीमारी या समस्या है तो आपको डॉक्टर या विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए। Candefine.com के द्वारा दी गई जानकारी किसी भी जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now