Telegram Group (100K+) Join Now

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 कब चालू हो रहा है? दर्शक कर रहे है बड़ी बेसब्री से इंतजार।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 कब चालू हो रहा है, खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 कब आएगा। खतरों के खिलाडी सीजन-11 17 जुलाई से सुरु होग और यह कलर्स चैनल पर रात 9:30 PM प्रसारित किया जायेगा।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 कब चालू हो रहा है

खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 कब चालू हो रहा है

जब से रियलिटी शो टीवी पर आने शुरू हुए तब से यह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए और इनको बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा। ऐसा ही एक रियलिटी शो जिसका नाम खतरों के खिलाड़ी इसका 11 सीजन बहुत ही जल्द आपको देखने को मिल सकता है। खतरों के खिलाड़ी जो यह सीरियल पसंद करते हैं।

वह इस सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरियल की शूटिंग लगभग शुरू हो चुकी है। इस बार इस सीजन में आपको बहुत से नए सेलिब्रिटी दिखाई देंगे इस एपिसोड की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शुरू हो गई है।

कोरोना की वजह से इस बार इस सीजन में केवल 12 एपिसोड ही दर्शकों को दिखाए जाएंगे। कोरोना महामारी के चलते खतरों के खिलाड़ी 11 के एपिसोड में कमी की गई है। इस बार आपको इस सीजन में बड़ी-बड़ी हस्तियां दिखाई देंगी जिनके नाम इस प्रकार हैं।

  • दिव्यंका त्रिपाठी
  • निक्की तबोली
  • अभिनव शुक्ला
  • अर्जुन बिजलानी
  • राहुल वैद्य
  • अनुष्का शुक्ला
  • सना मकबूल
  • सौरभ राज जैन
  • श्वेता तिवारी
  • आस्था गिल
  • वरुण सूद
  • महक चहल

कोरोना वायरस के चलते इस एपिसोड के निर्माता रोहित शेट्टी से आग्रह किया गया है कि इस एपिसोड की शूटिंग आप जल्द से जल्द खत्म करें। पहले इस एपिसोड की शूटिंग डेढ़ महीने में होने वाली थी परंतु इसको काट कर छोटा कर दिया गया है अब इस एपिसोड की शूटिंग केवल 1 महीने के भीतर कर दी जाएगी और सारे सेलिब्रिटी भारत वापस लौट आएंगे परंतु इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Q1 : खतरों के खिलाडी सीजन 11 कब आएगा?

Ans : खतरों के खिलाडी सीजन-11 17 जुलाई से सुरु होग।

यह भी पढ़े –

Updated: March 6, 2023 — 4:01 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *