KVS Exam Date Declared 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने Exam डेट घोषित की, उम्मीदवारों की TGT, PGT, PRT 07 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

KVS Exam Date Declared 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने TGT, PGT, PRT Exam डेट घोषित की, केंद्रीय विद्यालय की परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया। केंद्रीय विद्यालय संगठन (kendriya vidyalaya exam 2023 kab hoga) ने इसकी परीक्षा 7 फरवरी 2023 से आयोजित कराने की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा कई पारियों में होगी और अलग-अलग दिनों में ले जाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय परीक्षा में जुटे लाखों अभ्यार्थी इस परीक्षा तिथि की बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले यह परीक्षा जनवरी माह में होने वाली थी परंतु केंद्र विद्यालय संगठन ने इसकी परीक्षा तिथि आगे के लिए टाल दी थी क्योंकि अब केंद्रीय विद्यालय संगठन ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।

KVS Exam Date Declared 2023

यदि आपने भी केंद्रीय विद्यालय 2023 पदों के लिए आवेदन किया है तो आपको इसकी डेट शीट जान लेनी चाहिए। इसकी डेट चाहिए आ चुकी है जो कि आपको नीचे दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन 7 फरवरी से परीक्षा प्रारंभ करेगा सबसे पहले 7 फरवरी को असिस्टेंट कमिश्नर की परीक्षा होगी। 8 फरवरी को प्रिंसिपल पद के लिए परीक्षा ली जाएगी।

9 फरवरी को वाइस प्रिंसिपल और पीआरटी म्यूजिक टीचर के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। 12 फरवरी से 14 फरवरी तक TGT पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। 16 फरवरी से 20 फरवरी तक PGT की परीक्षा ली जाएगी।

20 फरवरी को फाइनेंस ऑफिसर सिविल और हिंदी ट्रांसलेटर के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। 21 फरवरी से 28 फरवरी तक PRT पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी और इसके साथ-साथ अन्य पदों पर भी 6 मार्च तक परीक्षाएं ली जाएंगी।

KVS EXAM DATE SHEET 2023

Exam DatePost Name
07-Feb-2023Assistant Commissioner
08-Feb-2023Principal
09-Feb-2023Vice principal and PRT (Music)
12-14-Feb-2023TGT
16-20-Feb-2023PGT
20-Feb-2023Finance Officer AE (Civil) & Hindi Translator
21-28-Feb-2023PRT
01-05-March-2023Jr Secretariat Assistant
05-March-2023Stenographer GR-2
06-March-2023Librarian, Assistant Section Officer & Senior Secretariat Assistar

यहां पर आपको ऊपर परीक्षा की डेट शीट दी गई है जिसमें यह विस्तार से बताया गया है कि कौन सी परीक्षा किस दिन होगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा यह भी बताया गया है कि परीक्षा के कुछ दिन पहले ही अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

KVS EXAM 2023 NOTIFICATION

KVS EXAM 2023 NOTIFICATION
KVS 2023 NOTIFICATION

KVS एडमिट कार्ड डाउनलोड 2023 कैसे करें

KVS एडमिट कार्ड डाउनलोड 2023 कैसे करें
KVS एडमिट 2023
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको केवीएस एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक फोन पेज खुल जाएगा जिसमें आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मांगेगा।
  • यह यूजर आईडी पासवर्ड जब आपने फॉर्म भरा होगा तब आपने बनाया होगा वही यूजर आईडी पासवर्ड यहां पर डालना है।
  • लॉगइन होने के बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुल जाएगी।
  • यहां पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंट आउट परीक्षा में प्रयोग हेतु निकाल कर रख लेना है।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment