बैंक की चेक बुक खो जाने पर पत्र कैसे लिखें, अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर इसकी सूचना दीजिए।

बैंक की Cheque Book कहीं खो गई अपने बैंक के प्रबंधक को पत्र लिखकर इसकी सूचना दीजिए। यदि आपका खाता भारत के किसी भी बैंक में है। चाहे वह बैंक सरकारी है या प्राइवेट बैंक हो आपको बैंक की चेक बुक खो जाने के लिए पत्र कैसे लिखें हिंदी में जानकारी दी जा रही है। यदि आप से बैंक की Cheque Book या फिर उसमें से कोई भी एक चेक खो जाता है तो आपको बैंक में इससे संबंधित जानकारी तुरंत देनी चाहिए क्योंकि यदि किसी गलत हाथों में लग जाता है तो वह व्यक्ति उस चेक का दुरुपयोग भी कर सकता है यहां पर आपको (Bank Check Book Kho Jane Par Application) कैसे लिखें के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

बैंक की चेक बुक खो जाने पर पत्र कैसे लिखें (Application for Lost Cheque Book)

बैंक की चेक बुक खो जाने पर पत्र कैसे लिखें

यह भी पढ़े – मुहल्ले में सार्वजनिक नल लगवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र?

325 ए. आदर्शनगर,
सोनीपत हरियाणा)।
दिनांक : 20 मई, 20xx

सेवा में,
प्रबंधक,
(बैंक नाम), सोनीपत (हरियाणा)।

महोदय,

विषय- चेक बुक खो जाने के संबंध में सूचना।

आपकी बैंक शाखा में मेरा एक बचत खाता स० ए-576248XXX है असावधानीवश मेरी चेक-बुक मुझसे खो गई है। उसमें 10410 से 10415 तक के छह चेक खाली हैं। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में मेरी चेक बुक लग गई और वह मेरी चेक बुक का गलत प्रयोग कर सकता है अतः आपसे अनुरोध है कि इन चैकों का भुगतान रोक दिया जाए। में अधिकतर चेक से ही भुगतान करता हूं इसलिए आप मुझे बीस चैकों वाली एक नई चैक बुक जारी करने का कष्ट करें।
आपकी अतिकृपा होगी।

धन्यवाद।

भवदीय
XYZ

यह भी पढ़े – अपने मोहल्ले की गंदगी दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र?