Telegram Group (100K+) Join Now

IPL 2023 लखनऊ टीम में कौन कौन खिलाड़ी है, लखनऊ टीम में खिलाड़ियों के नाम यहाँ देखें

IPL 2023 लखनऊ टीम में कौन कौन खिलाड़ी है ( Lucknow Team Mein Kaun Kaun Khiladi Hai) :- आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम ने अपनी टीम को मजबूती देते हुए दीपक हुड्डा, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। वर्ष 2022 के आईपीएल में दो नई टीमों को जोड़ा गया है जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीम है। आईपीएल में दो और नई टीमों के जुड़ने से दर्शकों को इस आईपीएल में और भी ज्यादा मनोरंजन करने को मिलेगा। हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) 2022 में लखनऊ टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल कर लिया गया है। Lucknow ipl team 2022 players list.

IPL 2023 लखनऊ टीम में कौन कौन खिलाड़ी है ( Lucknow Team Mein Kaun Kaun Khiladi Hai)

लखनऊ टीम में कौन कौन खिलाड़ी है

Lucknow Team IPL 2023 Players List

इस आईपीएल में लखनऊ को मजबूती देने के लिए मेघा ऑक्शन के नियम के अनुसार अपनी टीम के लिए तीन अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर लिया है जिसमें केएल राहुल मार्क स्टोइनिस, रवि बिश्नोई को शामिल किया गया है। केएल राहुल की टीम में शामिल होने से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिली है। केएल राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़े – 2023 आईपीएल कब से शुरू होगा? आईपीएल 2023 मैच लिस्ट

IPL 2023 लखनऊ टीम प्लेयर्स लिस्ट

S.Noखिलाड़ी नामरूपए
1.निकोलस पूरण16 करोड़
2.केएल राहुल (कप्तान)15 करोड़
3.मार्क स्टोइनिस11 करोड़
4.आवेश खान10 करोड़
5.क्रुणाल पंड्या8.25 करोड़
6.मार्क वुड7.5 करोड़
7.क्विंटन डी कॉक6.75 करोड़
8.दीपक हुड्डा5.75 करोड़
9.रवि बिश्नोई4 करोड़
10.कृष्णप्पा गौतम90 लाख
11.डेनियल सैम्स75 लाख
12.रोमारियो शेफर्ड50 लाख
13.काइल मेयर50 लाख
14.नवीन उल हक50 लाख
15.अमित मिश्रा50 लाख
16.यश ठाकुर45 लाख
17.मनन वोहरा20 लाख
18.युद्धवीर चरक20 लाख
19.स्वप्निल सिंह20 लाख
20.प्रेरक मांकड़20 लाख
21.मयंक यादव20 लाख
22.मोहसिन खान20 लाख
23.करण शर्मा20 लाख
24.आयुष बदोनी20 लाख

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल ने वर्ष 2013 से आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत की थी जब वह आईपीएल में चुने गए तब उनकी पहली टीम बैंगलोर थी। वर्ष 2022 के आईपीएल में के एल राहुल को लखनऊ टीम ने 15 करोड़ में खरीदा था। भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज के रूप में के एल राहुल देश के लिए अच्छी पारियां खेली हैं और दर्शक भी उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि केएल राहुल को लखनऊ टीम में शामिल करने पर उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है क्योंकि वर्तमान में केएल राहुल ने भारतीय टीम कि बतौर कप्तान के रूप में कमान संभाली है।

यह भी पढ़े – IPL 2022 Schedule Date: आईपीएल 2022 के मैच 02 अप्रैल से खेले जायेंगे, BCCI का बड़ा ऐलान

मार्क स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन ऑल राउंडर हैं स्टोइनिस तेज गति से रन बनाने और पिच हीटर के नाम से भी जाना जाता है। वह अपनी बल्लेबाजी के दम पर अगली टीम पर अच्छा दबाव बनाते हैं और गेंदबाज उनके सामने की ना बाजी करने मैं जी सकते हैं। स्टोइनिस का बल्लेबाजी में स्ट्राइक रेट बहुत ही अच्छा है। मार्क स्टोइनिस को लखनऊ टीम ने इस आईपीएल में 11 करोड़ में खरीदा है।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

रवि बिश्नोई भारतीय टीम के लेग स्पिनर के रूप में खेलते हैं और उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा भी मन माया है इसलिए लखनऊ टीम ने अपनी टीम को गेंदबाजी मजबूती देते हुए रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में खरीदा है।

Official Websiteiplt20

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now