Telegram Group (100K+) Join Now

मेनिया क्या है? मेनिया के लक्षण, कारण और उपचार क्या है?

मेनिया क्या है (Mania Kya Hai) ‘मेनिया’ एक विलक्षण मर्ज है, जिसमें रोगी किसी बात या कारण के बगैर बेहद खुशी महसूस करता है। वह बड़ी-बड़ी बातें करता है और खुद को अपनी हैसियत से ऊँचा मानता है। इसके विपरीत अवसाद (डिप्रेशन) से ग्रस्त रोगी सदा सुस्त, उदास और चुपचाप रहता है।

मेनिया क्या है

मेनिया क्या है
Mania Kya Hai

मेनिया के लक्षण

  • अकारण खुश होकर खुद को बेहद स्फूर्तिवान महसूस करना।
  • इज्जत, दौलत और शक्ति के मामले में दूसरे लोगों की तुलना में अपनी हैसियत का बढ़-चढ़कर आकलन करना।
  • सारे दिन बेसिरपैर की बातें करना।
  • मिलने-जुलने की प्रवृत्ति में वृद्धि होना। राह चलते लोगों से मिलना और उनसे बढ़-चढ़कर बतियाना।
  • छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना, गाली-गलौच, मारपीट और तोड़फोड़ करना ।
  • अनाप-शनाप खर्च करना।
  • अनिद्रा की शिकायत और कामेच्छा में वृद्धि होना ।

मेनिया के कारण

  • मानसिक बीमारी ‘बाइपोलर डिस्आर्डर’ से ग्रस्त मरीजों में मेनिया सर्वाधिक देखने को मिलता है।
  • भांग, गांजा, चरस या शराब के बेहद सेवन से भी यह मर्ज संभव है।
  • दिमागी बुखार या सिर के अगले भाग पर अंदरूनी चोट लगने पर भी रोगी के व्यवहार में मेनिया जैसे लक्षण परिलक्षित होने लगते हैं।

मेनिया का उपचार

  • मेनिया के उपचार में दवाइयों का प्रमुख स्थान है। दवाइयों को एक निश्चित समय तक लेने से इस मर्ज पर काबू पाया जा सकता है।
  • यह रोग भूतप्रेत या देवी-देवता के प्रकोप के कारण नहीं होता। याद रखें इस मर्ज का इलाज झाड़फूंक से नहीं हो सकता।

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *