मित्र को छुट्टियों में अपने घर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र :- ग्रीष्मकालीन अवकाश में अपने प्रिय मित्र को अपने घर पर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए। अपने प्रिय मित्र के साथ ग्रीष्मकालीन अवकाश का आनंद उठाने के लिए अपने प्रिय मित्र को निमंत्रण पत्र लिखिए। Mitra ko Garmiyo ki Chuttiya bitane ke liye Amantran patra.
मित्र को छुट्टियों में अपने घर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र

यह भी पढ़े – छोटे भाई को कुसंगति से बचने व पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए पत्र?
S-301 सदर बाजार
झाँसी
नमस्ते ।
दिनांक –
प्रिय मित्र अशोक,
अभिनन्दन।
तुम्हारा स्नेह-पूर्ण पत्र प्राप्त हुआ। तुमने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है, इसके लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार हो।
तुम्हारे पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि तुम ग्रीष्मावकाश अपने चाचा जी के पास बिताने का विचार रखते हो। यह बड़ी अच्छी बात है, क्योंकि स्थान परिवर्तन से अवकाश का आनन्द बढ़ जाता है और जलवायु के परिवर्तन का स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
मेरी इच्छा है कि तुम अपने चाचा जी के साथ सात-आठ दिन व्यतीत करने के उपरान्त सम्पूर्ण अवकाश का समय हमारे यहाँ आकर व्यतीत करो तो अधिक उत्तम होगा। इससे आगे की पढ़ाई हम दोनों सम्मिलित रूप से कर सकेंगे, साथ ही दिल्ली के दर्शनीय स्थान भी देख सकेंगे। हमारे घर के निकट ही प्रातः सायं भ्रमणार्थ एक बड़ा उद्यान है तथा पढ़ने के लिए एक अच्छा पुस्तकालय भी है।
आशा है तुम मेरे आग्रह को स्वीकार कर अपने आने की तिथि और समय सूचित करोगे, ताकि मैं बस स्टैंड पर ही आपका स्वागत कर सकूँ। शेष मिलने पर।
स्नेहांकित कमलेश
यह भी पढ़े – छात्रावास में रहने के आनन्द का वर्णन करते हुए सखी/मित्र को पत्र विद्यालय, छात्रावास