मोबाइल चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को पत्र लिखें, मोबाईल गुम हो जाने पर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें, पुलिस को शिकायत पत्र कैसे लिखें, मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र, मोबाइल चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र, मोबाइल चोरी होने पर एप्लीकेशन, मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र in Hindi, आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है उसका प्रतिवेदन नजदीकी थाने में लिखित रूप में कीजिए।
मोबाइल चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को पत्र लिखें

सेवा में,
थाना अध्यक्ष महोदय,
थाना सदर बाजार,
झाँसी
विषय :- मोबाइल चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को पत्र
महोदय,
निवेदन है कि रोज की तरह आज मैं ………………………..(पूरा नाम) जब सुबह ऑफिस के लिए बस से जा रहा था तो सामान्य दिन की अपेक्षा आज बस में भीड़ बहुत ज्यादा थी। बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से मुझे सीट नहीं मिली मुझे खड़े होकर ही जाना पड़ा और बस में धक्का-मुक्की भी बहुत ज्यादा हो रही थी। बस में भीड़ ज्यादा होने की वजह से मेरा मोबाइल जेब से कम किसी ने निकाल लिया यह मुझ को पता भी नहीं चला।
जब मैं बस से उतरा तो मैंने अपनी जेब में हाथ डालकर मोबाइल निकाला तो जेब में मोबाइल नहीं था मेरा मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया है जब मैंने अपने नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी जेब से मेरा मोबाइल चुरा लिया और उसमें मेरी दो SIM लगी हुई थी। उन समूह में मेरे फोन नंबर सेव हो रखे थे और उस फोन में भी मेरा काफी पर्सनल टाटा और ऑनलाइन बैंकिंग भी लॉगिन हो रखा था क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट आसानी से हो जाता है।
मोबाइल का विवरण
मोबाइल कंपनी – सैमसंग
मॉडल नंबर – M30
मोबाइल का रंग – काला
IMEI नंबर – 39373943934
सिम नंबर 1 – 094xxxxxxxx
सिम नंबर 2 – 080xxxxxxxx
आपसे निवेदन है मेरे फोन के साथ कोई उन दोनों से मोक्ष को प्राप्त करने के लिए आप इस f.i.r. की एक कॉपी मुझे प्रदान करें जिससे मैं उन दोनों नंबर की सिम दोबारा ले सकूं आपकी अति कृपा होगी धन्यवाद।
नाम :- (पूरा नाम)
पता :- (पूरा पता)
मोबाइल नं. :– (वर्तमान में चालू मोबाइल नंबर)
यह भी पढ़े – अपने मोहल्ले की गंदगी दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र?