मुहल्ले में सार्वजनिक नल लगवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र:- आपके क्षेत्र में सार्वजनिक नल ना होने की वजह से यहां के लोगों को पीने के पानी और कपड़े धोने के लिए पानी आसानी से प्राप्त नहीं हो पा रहा है सार्वजनिक नल लगवाने हेतु नगर निगम के अधिकारी को प्रार्थना पत्र।
मुहल्ले में सार्वजनिक नल लगवाने के लिए नगर निगम अधिकारी को पत्र

यह भी पढ़े – अपने मित्र को परीक्षा में असफल होने पर सांत्वना पत्र लिखिए?
सेवा में,
निगमायुक्त महोदय, झाँसी नगर निगम,
सदर बाजार
मान्यवर,
निवेदन है कि हमारी पुनर्वास बस्ती सदर बाजार, झाँसी के खण्ड ‘क’ में पचास घर हैं, किन्तु यहाँ घरों में नल न होने के कारण पीने और नहाने के पानी की बहुत कमी है। हाथ-पम्प का पानी खारा है, जो पीने और कपड़े धोने के लिए तो बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं। हमें पीने का पानी बहुत दूर से खण्ड ‘ख’ से लाना पड़ता है।
अतः आप से निवेदन है कि आप यथा शीघ्र हमारे खण्ड ‘क’ में एक सार्वजनिक नल लगवाने की व्यवस्था कर दें। जिससे हमें पीने और नहाने के पानी की असुविधा न रहे। कृपा के लिए हम आपके अत्यन्त आभारी रहेंगे।
अग्रिम धन्यवाद सहित।
भवदीय।
कमलेश
मन्त्री
(अशोक, सदर बाजार, झाँसी)
दिनाँक : 26 मार्च, 20XX
यह भी पढ़े –
- परीक्षा में प्रथम आने के उपलक्ष्य में मित्र को बधाई पत्र?
- अपने मोहल्ले की गंदगी दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र?
- स्थानांतरण प्रमाण और चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए?
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र?
- मित्र की माता जी के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए पत्र लिखिए?
- छोटे भाई को कुसंगति से बचने व पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए पत्र?
- मित्र को छुट्टियों में अपने घर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए?