Telegram Group (100K+) Join Now

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी, ये है IPL के टॉप 10 गेंदबाज

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन है के बारे में जाने। IPL अनिश्चितताओं का खेल है आईपीएल ने हमें इतने बेहतरीन गेंदबाज दिए हैं जिनके प्रदर्शन ने दिल खुश कर दिया। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाज किसी भी टीम का दूसरा सबसे मजबूत पिलर होता है। यदि आपकी टीम में अच्छे गेंदबाज हैं तो मैच जीतने के उम्मीद उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती हैं। एक अच्छा गेंदबाज अपनी टीम के लिए समय-समय पर विकेट निकाल कर देता है। यहाँ पर आपको नीचे IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की जानकारी दी गई है। Most Wickets in ipl.

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी (IPL Me Sabse Jyada Wicket Lene Wala Khiladi)

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसका है?

आईपीएल में कुछ ऐसे ही बेहतरीन गेंदबाज है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से आईपीएल में विकेट लेकर अंक तालिका में सबसे ऊपर है। लसिथ मलिंगा श्रीलंका के तेज गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बिगड़ लिखा अंक तालिका में नंबर 1 की पोजीशन बना रखी है।

यह भी पढ़े – 2023 आईपीएल कब शुरू होगा?

आईपीएल टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

रैंकखिलाड़ीमैचओवररनविकेटऔसतइकॉनमी रेटसर्वश्रेष्ठ
1ड्वेन ब्रावो158515.1432018123.878.394/10
2लसिथ मलिंगा122471.1336617019.87.145/13
3अमित मिश्रा154540.5398016623.977.355/17
4युजवेन्द्र चहल12212144015721.177.555/11
5पीयूष चावला164541.4426315627.327.874/17
6रविचंद्रन अश्विन175615426115228.306.934/13
7भुवनेश्वर कुमार139517.4378215125.057.315/14
8हरभजन सिंह163569.2403015026.867.075/18
9सुनील नारायण142552.1368014924.706.665/13
10जसप्रीत बुमराह114434322613523.907.434/13

ड्वेन ब्रावो

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी है इन्होंने आईपीएल फॉर्मेट में 158 मैच खेलकर 515.1 ओवर फेंके हैं इन्होंने आईपीएल में 4320 रन दिए हैं जिसमें उन्होंने 181 विकेट लिए और इनके ओवरों का औसत 23.87 कहां है और इनका स्ट्राइक रेट 8.39 का रहा उन्होंने एक पारी में 4/10 विकेट लिए हैं।

लसिथ मलिंगा

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

लसिथ मलिंगा श्रीलंका के बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया इन्होंने 122 मैच खेलकर 471.1 फेंके जिसमें उन्होंने 3366 रन देकर 170 विकेट लिए। इनका औसत 19.8 है और इनका इकोनामी रेट 7.14 है। मलिंगा ने एक इनिंग में सबसे ज्यादा 5/13 विकेट लिए हैं।

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने आईपीएल में 154 मैच खेलकर 540.5 ओवर डाले हैं जिसमें इन्होंने 3980 रन दिए। अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में 166 विकेट लिए हैं जो अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। इनका विकेट लेने का औसत 23.7 और इनका इकोनामी रेट 7.35 का है एक पारी में सबसे ज्यादा 5/17 विकेट लिए हैं।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहलने आईपीएल में 122 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 121 ओवर फेंके हैं आईपीएल में उन्होंने कुल 440 रन दिए है जिसमें उन्होंने 157 विकेट लिए हैं उनका आईपीएल में विकेट लेने का औसत 21.17 का है और उनका इकोनामी रेट 7.55 का रहा। युजवेंद्र चहल के द्वारा आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट 5/11 लिए हैं।

पीयूष चावला

पीयूष चावला

पीयूष चावला ने आईपीएल में 164 मैच खेलकर 541.4 ओवर फेंके है जिसमें उन्होंने 4263 रन दिए उन्होंने आईपीएल में कुल 156 विकेट लिए हैं और यह अंक तालिका में चौथे पायदान पर हैं। इन्होंने 2 7.32 के औसत से रन दिए हैं और इनका इकोनामी रेट 7.87 का है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 का है।

रविचंद्र अश्विन

रविचंद्र अश्विन

रविचंद्र अश्विन ने आईपीएल में 175 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 615 ओवर फेंके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने 4261 रन देकर 152 विकेट लिए हैं और उनका विकेट लेने का औसत 28.30 का है इनका इकोनामी रेट 6.93 का है रविचंद्र अश्विन ने आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा 4/13 विकेट लिए हैं।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार इंडियन टीम के बेहतरीन गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल फॉर्मेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से आईपीएल में अच्छी रैंकिंग बना रखी है इन्होंने 139 मैच खेलकर 517.4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 150 विकेट के लिए उनका आईपीएल में औसत 26.86 का है और इनका इकोनामी रेट 7.31 का रहा। भुनेश्वर कुमार का एक पारी में सबसे ज्यादा 5/14 विकेट लिए हैं।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने आईपीएल में 163 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 569.2 ओवर फेंके। इन्होंने लोगों में 4030 रन दिए जिसमें उन्होंने 150 विकेट चटकाए। इनका आईपीएल में औसत 26.86 का है और इनका स्ट्राइक रेट 7.07 खा रहा। हरभजन सिंह ने एक पारी में सबसे ज्यादा 5/18 विकेट लिए हैं।

सुनील नारायण

सुनील नारायण

सुनील नारायण वेस्टइंडीज के स्पिनर गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 142 मैच खेले हैं और उन्होंने 552.1 ओवर फेंके हैं जिसमें उन्होंने 3680 रन दिए हैं सुनील नारायण ने आईपीएल में कुल 149 विकेट लिए हैं जिसमें उनका औसत 24.70 का है और इनका इनका इकोनामी रेट 6.66 का रहा का रहा सुनील नारायण ने एक पारी में सबसे ज्यादा 5/13 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में 114 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 434 ओवर फेंके हैं उन्होंने आईपीएल में कुल 3226 रन देकर 135 विकेट झटके जिसमें उनका औसत 23.90 और इकोनामी रेट 7.43 का है जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट 4/13 लिए है।

यह भी पढ़े – IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी, ये है टॉप 10 बल्लेबाज

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now