Telegram Group (100K+) Join Now

निवास प्रमाण पत्र क्यों है जरुरी? निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनता है?

यह एक प्रकार का सर्टिफिकेट है निवास प्रमाण पत्र Niwas Praman Patra (Domicile Certificate) से भारत सरकार को यह पता चल सके को आप भारत के निबासी है या नहीं। और साथ ही यह भी पता चल सके की आप भारत में कहा के स्थाई निवासी है। यह एक बहुत ही महत्ब पूर्ण सर्टिफिकेट है। जब भी कोई सरकरी नौकरी निकलती है तो उस में निवास प्रमाण पत्र (Niwas Praman Patra) जरूर मांगते है। और आप जब स्कूल और कॉलेज में एडमिशन के जिए जाते है

निवास प्रमाण पत्र (Niwas Praman Patra (Domicile Certificate)

निवास प्रमाण पत्र

ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये

आप से आपका निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) जरूर मांगते है। जब आप कोई फॉर्म भरते है तो वह पर लिखा होता है (Domicile Certificate ) आप को यह पता नहीं होता है। हम आप को बताते है कई ये क्या होता है।

यह हमें भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों से ही मिलते है। जब हम सरकारी नौकरी या अन्य का फॉर्म भरते है तो हमें वही पर निवास प्रमाण पत्र का फॉर्मेट दिया होता है तो उस फॉर्मेट को डाउनलोड करके उसमे पूछी गई इनफार्मेशन भरकर तहसील से बनवाना परता है। परन्तु अब अप्प अपना निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी बना सकते है।

निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट जरुरी है।

  • आधार कार्ड की फोटो कोप्पी
  • राशन कार्ड की फोटो कोप्पी
  • वोटर आईडी कार्ड की फोटो कोप्पी
  • पासपोर्ट की फोटो कोप्पी
  • पानी का बिल या बिजली का बिल की फोटो कोप्पी
  • फोटो

ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे

  • Niwas Praman Patra UP (Uttar Pradesh) – http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx
  • Niwas Praman Patra MH (Maharashtra) – https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/
  • Domicile Certificate Keralahttps://edistrict.kerala.gov.in/

उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण ऑनलाइन आवेदन

  • हमने आपको ऊपर लिंक दिया है जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो UP वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • जब आपका होम पेज ओपन हो जायगा यदि आपने पहले से पंजीकरण कर रखा है तो आप को लॉगिन करना होगा और यदि आपने पंजीकरण नहीं किया है तो आपको पंजीकरण करके अपनी ID बनानी होगी आपको पंजीकरण काने के लिए कहा पर क्लिक करना होगा वो आपको निचे इमेज पर दिखाई देगा।
  • जब आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक कर देंगे तब आपकी स्क्रीन पर खुल जायगा।
  • फॉर्म ओपन हो जायेगा तब आप से पूछी गई सारी डिटेल्स आप को भरनी होगी और अब आपको अपनी एक यूजर ID बनानी होगी यूजर ID बनाने के बाद अब आपको अपना पासवर्ड (Password ) क्रिएट करना होगा और ये पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर आयेगा।
  • जब आपका ID और Password बन जायेगा तब आप इस ID और Password की मदद से आप आसानी से लॉगिन कर पाएंगे।
  • आप जब लॉगिन कर लेंगे तो आप के स्क्रीन में एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब आपको यहाँ पर एक ऑप्शन मिलेगा अपना आवेदन इस पर क्लिक कर दे।
  • अब आपको यहाँ पर निवास का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करके ओपन कर ले अब फॉर्म पेज खुल जायगा।
  • फॉर्म पेज खुल जाने के बाद है आपको उस फॉर्म को बिलकुल सही सही भरना है और जो भी जरुरी डॉक्यूमेंट मांगे गए है उनकी सभी स्कैन कोप्पी अपलोड काना होगा।
  • डॉक्यूमेंट उपलोड होने के बाद अब आपको सरकार के द्वारा तय की गयी फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी।
  • जब आप फीस जमा कर देंगे तो आप अपने आवेदन को Download कर और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते है।
  • अब लेखपाल आप के द्वारा की गई सभी जानकारी का निरिक्षण करेगा उसके बाद कुछ दिन स्वीकृति कर देंगे अब आप अपनी ID और Password से अपना पोर्टल लॉगिन करके अपना निवास प्रमाण पत्र PDF Download कर सकते है।

FAQ

Q1 : Domicile Certificate क्या है?

Ans : Domicile Certificate को हिंदी में निवास प्रमाण पत्र कहते है।

यह भी पढ़े –

Updated: April 17, 2023 — 4:14 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *