Telegram Group (100K+) Join Now

NPCL Ka Pura Name Kya Hai? जाने NPCL का फुल फॉर्म इन हिंदी।

NPCL Ka Pura Name Kya Hai:- Noida Power Company Limited ( नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ) है। यह उत्तर प्रदेश पावर कंपनी का एक हिस्सा है। जो कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के एरिया को देखता है। यहां पर जितनी भी बिजली वितरण की जाती है। और उनसे संबंधित जो भी काम किए जाते हैं। वह नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड में ही देखे जाते हैं। जैसे कि बिजली का वितरण, बिजली के बिल और अन्य तरह की सेवाएं दी जाती हैं ।

NPCL Ka Pura Name Kya Hai

NPCL-Ka-Pura-Name-Kya-Hai

यहां के ग्राहकों को ऑनलाइन बिजली भुगतान करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट और कई थर्ड पार्टी ऐप भी दिए गए हैं। जिससे आप अपने इलेक्ट्रिसिटी का बिल आसानी से भर सकते हैं। एनपीसीएल का कस्टमर केयर बहुत ही एक्टिव कस्टमर केयर में माना जाता है।

यहां पर कोई भी कंप्लेंट होने पर सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही जो भी समस्या होती है। उसको दूर की जाती है। यूपीसीएल कस्टमर केयर में शिकायत दर्ज करने के बाद आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां का कस्टमर केयर इतना एक्टिव है। कि यह आपकी सारी समस्याओं को सुलझा देता है। एमपीसीएल ने यहां पर ग्राहकों के लिए बहुत सख्त कानून बना रखे हैं।

और अब तो यहां पर डिजिटल मीटर भी लगाए जाना शुरू कर दिया गया है। डिजिटल मीटर यह वह मीटर होते हैं। जिनको चलाने से पहले हमें रिचार्ज करना पड़ता है। जैसे हमारे घर में टीवी के सेटअप बॉक्स को रिचार्ज करना पड़ता है। वैसे ही इसको रिचार्ज करके रखना होता है। और यदि आप इसको रिचार्ज नहीं करेंगे तो बिजली की सप्लाई काट दी जाती हैं।

यह सारा प्रोसेस ऑटोमेटिक होता है। यह जो डिजिटल मीटर आप क्या लगा होता है। समय-समय पर एनपीसीएल के द्वारा यह चेक किया जाता है। कि कहीं इस मीटर में छेड़छाड़ तो नहीं की गई यदि आप इस मीटर के साथ छेड़छाड़ करते हैं। तो आपको कुछ जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- सीएनजी गैस का पूरा नाम क्या है?

Updated: May 20, 2023 — 8:08 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *