ओलंपिक कब होगा 2024? ओलंपिक में कुल कितने खेल होते हैं?

ओलंपिक कब होगा 2024, फ्रांस के शहर पैरिस में 2024 के ओलंपिक आयोजित किए जाएंगे। इस बार का ओलंपिक होने जा रहा है वह 33 वां ओलंपिक आयोजित कराया जायेगा। 26 जुलाई 2024 से ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है और 11 अगस्त 2024 को इसका समापन किया जाएगा। अगला ओलंपिक कब और कहां होगा। 2024 के ओलंपिक का आयोजन कहाँ होगा।

ओलंपिक कब होगा 2024

ओलंपिक कब होगा

2021 के ओलंपिक जापान के टोक्यो में 23 जुलाई 2021 को आयोजित कराये गए थे। इस बार का जो ओलंपिक होने जा रहा है वह 32 वां ओलंपिक था। टोक्यो में खेले जाने वाले ओलंपिक मैं 206 देश के खिलाड़ी हिस्सा लिया था। इसमें लगभग 11,000 से अधिक एथलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया था। ओलंपिक में 33 खेलों की स्पर्धा हुई थी। इस बार के ओलंपिक में 5 नये खेलो को स्थान दिया गया था। जो इस प्रकार है सर्फिंग, स्केट बोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग, कराटे और बेसबॉल

सन 1964 में पहली बार जापान के टोक्यो में ओलंपिक का आयोजन किया गया था इस बार का ओलंपिक दूसरी बार जापान में किये गए थे 2021 में हुए ओलंपिक में भारत के 127 एथलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया था जो कि इस बार का सबसे बड़ा दल भारत की ओर से ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहा है।

ओलंपिक में जापान के द्वारा खर्च की गई राशि

कोरोना महामारी की वजह से ओलंपिक 1 साल देरी से आयोजित किये गए थे इस वजह से जापान को लगभग 3 बिलियन डॉलर (करीब 2 लाख करोड़) की अतिरिक्त राशि खर्च करनी पड़ी।

ओलंपिक को आयोजित करने के लिए जापान को लगभग 15.4 बिलियन डॉलर लगभग (11 लाख करोड़ रुपए) की राशि खर्च की है। कोरोना महामारी को देखते हुए जापान ने कोरोना को रोकने के लिए अपने देश में ओलंपिक खेल को आयोजित करने के लिए आपातकाल लगा रखा है।

2021 में होने वाले ओलंपिक को जापान में जापानी शब्द मीराइतोवा नाम दिया है मीराइतोवा जापानी शब्द का अर्थ होता है भविष्य और अंतकाल। ओलंपिक की शुरुआत टोक्यो शहर से की जा रही है और सूत्रों के अनुसार टोक्यो शहर में कोरोना वायरस के करीब 2000 मामले सामने आए थे इससे जापान में हो रहे ओलंपिक को लेकर चिंता बनी हुई थी।

ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों की लिस्ट (सूची)

Sn.खेलो के नाम
13×3 बास्केटबॉल
2अल्पाइन स्कीइंग
3आइस हॉकी
4आर्चरी
5आर्टिस्टिक स्विमिंग
6एक्रोबैटिक जिमनास्टिक्स
7एथलेटिक्स
8कराटे
9कर्लिंग
10कैनु/कयाक फ्लैटवाटर
11कैनोइ/ कायक स्लैलम
12क्रॉस कंट्री स्कीइंग
13गोल्फ
14घुड़सवारी
15जिमनास्टिक्स आर्टिस्टिक
16जिमनास्टिक्स रिदमिक
17जूडो
18टेनिस
19टेबल टेनिस
20ट्रायथलन
21ट्रैम्पोलाइन
22डाइविंग
23ताइक्वांडो
24नॉर्डिक कंबाइंड
25फिगर स्केटिंग
26फुटबॉल
27फुटसल
28फेंसिंग
29फ्रीस्टाइल स्कीइंग
30बायथलॉन
31बीएमएक्स फ्रीस्टाइल
32बीच वॉलीबॉल
33बीच हैंडबॉल
34बेसबॉल / सॉफ्टबॉल
35बैडमिंटन
36बॉक्सिंग
37बॉबस्ले
38ब्रेकिंग
39मैराथन स्विमिंग
40मॉडर्न पेंटाथलान
41रग्बी
42रेसलिंग
43रोइंग
44रोलर स्पीड स्केटिंग
45लुग
46वाटर पोलो
47वेटलिफ्टिंग
48वॉलीबॉल
49शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग
50शूटिंग
51सर्फिंग
52साइकिलिंग ट्रैक
53साइकिलिंग बीएमएक्स
54साइकिलिंग माउंटेन बाइक
55साइकिलिंग रोड
56सेलिंग
57स्की जंपिंग
58स्की माउंटेनरिंग
59स्केटबोर्डिंग
60स्केलेटन
61स्नोबोर्ड
62स्पीड स्केटिंग
63स्पोर्ट क्लाइम्बिंग
64स्विमिंग
65हैंडबॉल
66हॉकी
Q1 : 2024 के ओलंपिक का आयोजन कहाँ होगा?

Ans : 2024 के ओलंपिक फ्रांस के शहर पैरिस में 26 जुलाई 2024 से आयोजित होंगे।

Q2 : 2021 का ओलंपिक कहां हुआ था?

Ans : 2021 का ओलंपिक जापान के टोक्यो शहर से सुर हुआ था।

Q3 : 2021 के ओलंपिक में कितने देशों ने भाग लिया था?

Ans : 2021 के ओलंपिक में 206 देशों ने भाग लिया था।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment